Meghalaya Vidhan Sabha Chunav 2023: मेघालय विधानसभा की 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है. विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार (24 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग में रोड शो किया. मोदी के रोड शो को लेकर मेघालय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने शुक्रवार (24 फरवरी)  को विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोरदार चुनाव प्रचार के बाद राज्य में पार्टी का वोट शेयर बढ़ेगा. 


मावरी ने शुक्रवार (24 फरवरी) को कहा कि शिलॉन्ग में पीएम मोदी का आज का रोड शो एक रॉक शो बन गया है और लोगों ने पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो बीजेपी पार्टी के वोट शेयर को बढ़ाने में जरूर मदद करेगा. मावरी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा वोट शेयर 25-30 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि 2018 में हमारा वोट शेयर 9.6 प्रतिशत था, जो इस बार प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे के बाद हमारा वोट शेयर बढ़ेगा. 


1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को किया गया था तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेघालय में रोड शो केंद्रीय पुस्तकालय से शुरू हुआ और पुलिस बाजार में समाप्त हुआ जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. मोदी के रोड शो को लोगों से खूब समर्थन मिला, क्योंकि जिस सड़क से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा, उसके दोनों ओर लोगों की कतार लग गई. इस दौरान प्रधानमंत्री भी लोगों का अभिवादन करते और उनका हाथ हिलाते नजर आए.


पीएम मोदी ने शिलांग में राज्य के तीन स्वतंत्रता सेनानियों- यू तिरोट सिंग, यू कियांग नांगबाह और पा तोगन संगमा को भी पुष्पांजलि अर्पित की. शिलांग में रोड शो और पुलिस बाजार पॉइंट के मार्ग में मेघालय पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स बल सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.


मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 60 विधानसभा सीटों पर 36 महिलाओं सहित कुल 375 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.  चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे.  मेघालय में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को चुनाव में कम से कम 31 सीटें जीतने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: 


Mission 2024: आज सियासत का सुपर शनिवार, अमित शाह से लेकर खरगे-सोनिया तक के भाषण पर रहेगी नजर, जानें शेड्यूल