Meghalaya Polls 2023: मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर आज (27 फरवरी) वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच राज्य बीजेपी प्रमुख अर्नेस्ट मावरी (Ernest Mawrie) ने भी पश्चिम शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से अपना वोट डाला. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता उनको एक बार फिर से विधानसभा में भेजेगी. राज्य में 59 विधानसभा क्षेत्रों के 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. मतदान सोमवार (27 फरवरी) शाम चार बजे तक चलेगा. 


अर्नेस्ट मावरी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोगों के प्यार और समर्थन से वह इस निर्वाचन क्षेत्र को फिर से जीतेंगे. मेघालय के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 36 निर्वाचन क्षेत्र खासी, जयंतिया हिल्स क्षेत्र में आते हैं जबकि 24 गारो हिल्स क्षेत्र में आते हैं. राज्य के पूर्व गृह मंत्री और एचडीआर लिंगदोह सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया था. 


महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा


यहां 21 लाख से ज्यादा मतदाता (21,75,236) हैं. इनमें 10.99 लाख महिलाएं और 10.68 लाख पुरुष मतदाता हैं. मेघालय में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. राज्य में लगभग 81,000 लोग ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. वहीं, कुल 369 उम्मीदवारों में से 36 महिलाएं हैं. 


दो मार्च को होगी मतगणना 


कुल 3,419 मतदान केंद्रों में से 120 सभी महिला-प्रबंधित मतदान केंद्र हैं, 60 मॉडल मतदान केंद्र हैं और अन्य 60 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र हैं. चुनाव आयोग ने मेघालय में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 119 कंपनियां तैनात की हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 640 मतदान केंद्रों को 'असुरक्षित', 323 को 'संकटग्रस्त' और 84 को असुरक्षित और संकटग्रस्त दोनों ही चिन्हित किया गया है. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी. राज्य में एनएनपी (NPP), बीजेपी (BJP), कांग्रेस और टीएमसी (TMC) के बीच मुकाबला है.


ये भी पढ़ें: 


Nagaland Election 2023: नगालैंड चुनाव के नतीजे तय करेंगे ये 5 फैक्टर, टॉप करोड़पति से लेकर दागी तक मैदान में, जानिए बड़ी बातें