Meghalaya Election 2023: मेघालय चुनावी राजनीतिक सरगर्मियां पूरे जोरों पर हैं. 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होने वाला है. इसके पहले भारतीय जनता पार्टी की मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरे ने बीफ को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. मेघालय बीजेपी चीफ ने कहा कि बीजेपी में बीफ खाने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वे भी बीफ खाते हैं. 


बीफ को लेकर बीजेपी का विरोध किसी से छिपा नहीं है, लेकिन मेघालय बीजेपी चीफ की माने तो ऐसा नहीं है. इंडिया टुडे से बातचीत में अर्नेस्ट मावरे ने कहा कि बीजेपी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं सोचती है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह खुद बीफ खाते हैं और पार्टी को इससे कोई समस्या नहीं है.


'मेघालय में हर कोई खाता है बीफ'
स्टेट बीजेपी चीफ ने आगे कहा कि मेघालय में हर कोई बीफ खाता है और राज्य में कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा, "यह हमारी आदत और संस्कृति है. हम अपने खाने की आदतों का पालन करते हैं और कोई प्रतिबंध नहीं है. हमारे लिए कोई निर्देश नहीं है." प्रदेश अध्यक्ष ने गोहत्या पर भाजपा के रुख के बारे में भी अपनी बात कही.


जीत का दावा
मेघालय में 27 फरवरी को 60 विधानसभा सीटों के लिए वोट डालें जाएंगे. बीजेपी ने राज्य की सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. मावरी ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि मेघालय में एनपीपी और यूडीपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.


पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में हुए थे. तब नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के कॉनराड संगमा के नेतृत्व में सरकार बनाई. बीजेपी भी इस गठबंधन का हिस्सा थी. चुनाव से पहले गठबंधन टूट गया और एक बार फिर से बीजेपी अकेले दम पर चुनाव मैदान में है.


यह भी पढ़ें


नीतीश कुमार ने कांग्रेस को क्यों दी सलाह? क्या बिहार के सीएम ने देख लिया ये वाला सर्वे