Meghalaya Election Results: कांग्रेस से TMC में आए मुकुल संगमा को 2 में से एक सीट पर मिली जीत, पढ़ें क्या रहा अंतर
Meghalaya Election 2023 Results: मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार (2 मार्च) को जारी किए गए. टीएमसी को राज्य में मजबूती देने वाले मुकुल संगमा दो सीटों से उम्मीदवार थे. एक में उन्हें सफलता मिली.
Meghalaya Assembly Election 2023 Results: मेघालय में मौजूदा विपक्ष के नेता और कांग्रेस (Congress) से टीएमसी (TMC) में आए मुकुल संगमा (Mukul Sangma) ने एक सीट पर चुनाव जीत लिया है और दूसरी सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मुकुल संगमा टीएमसी उम्मीदवार के तौर पर दो सीटों- सोंगसाक (Songsak) और तिकरीकिला (Tikrikilla) से चुनावी मैदान में थे.
सोंगसाक सीट पर उनका मुकाबला एनपीपी (NPP) के निहिम डी शिरा (Nihim D Shira) के साथ था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, संगमा ने शिरा को 372 मतों के अंतर से हरा दिया. वहीं, तिकरीकिला सीट पर वह एनपीपी के जिमी डी संगमा (Nihim D Shira) से 5,313 वोटों के अंतर से हार गए हैं.
संगमा के कदम से राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई थी TMC
बता दें कि मुकुल संगमा पिछले साल ही कई कांग्रेस नेताओं को लेकर टीएमसी में आ गए थे. कांग्रेस के 12 विधायक टीएमसी में शामिल हो गए थे. इससे टीएमसी राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई थी. मुकुल संगमा के आने को टीएमसी की ताकत में इजाफे के रूप में देखा गया था. इस बार के चुनाव में टीएमसी ने राज्य की 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, पार्टी को पांच सीटों पर ही सफलता मिल सकी है.
मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे
खबर लिखे जाने तक, चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मेघालय की 59 सीटों में से 57 के परिणाम सामने आ चुके थे. टीएम ने जहां 5 तो सबसे ज्यादा सीटें नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 24, यूडीपी ने 11, कांग्रेस ने 5, बीजेपी ने 2, वॉयस ऑफ द पीपुल्स पार्टी ने 4, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 2 और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2 सीटें जीतीं. दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं. वहीं, दो और सीटों पर एनपीपी बढ़त बनाए हुए थी.
यह भी पढ़ें- Meghalaya Election Result: क्या एक बार फिर BJP के साथ जाएंगे सीएम कोनराड संगमा? अमित शाह से हो गई बात