Meghalaya Assembly Election: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि अब मेघालय की स्थिति बदल चुकी है. बीजेपी ही पूर्वोत्तर राज्य में अगली सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने यह बयान शिलांग में दिया जब वह प्रचार अभियान की निगरानी के लिए यहां पहुंचे थे. 


हिमंत बिस्वा ने कहा कि पिछली बार बीजेपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार बीजेपी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बार यहां बीजेपी की सरकार बनेगी. उनका दावा है कि इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा. पहले बीजेपी को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के साथ गठबंधन की जरूरत थी लेकिन इस बार स्थिति बदल गई है. बीजेपी अकेले ही यहां सरकार बनाएगी. 


'ईसाई-विरोधी' वाले बयान पर पलटवार 


विपक्ष की ओर से बीजेपी को "ईसाई-विरोधी" पार्टी कहने पर भी असम के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के साथ चलती है. लोगों ने पोप और प्रधानमंत्री के बीच व्यक्तिगत तालमेल देखा है. ईसाई-विरोधी का सवाल ही कहां है? जब प्रधानमंत्री कई बार पोप से मिले और उन्हें भारत आमंत्रित किया तो ईसाई-विरोधी का सवाल ही नहीं उठता है. 


सभी 60 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार 


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मेघालय विधानसभा के लिए फरवरी के अंत में होने वाले चुनावों के मद्देनजर राज्य की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है. मतगणना दो मार्च को की जाएगी. बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे महज दो ही सीट पर जीत मिली थी.


ये भी पढ़ें: 


Shiv Sena Symbol: नाम-निशान की लड़ाई को लेकर उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, दोपहर 12.30 बजे बुलाई इमरजेंसी मीटिंग