Meghalaya Election 2023: 'कांग्रेस सिर्फ बोलती है, TMC करती है और बीजेपी...', abp न्यूज़ से बोले अभिषेक बनर्जी
Meghalaya Election 2023: मेघालय विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा सीएम ममता बनर्जी ही पीएम के लिए सही हैं.
Meghalaya Elections 2023: मेघालय विधानसभा की 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होने जा रही है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. 375 उम्मीदवार इस चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाने को उतर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने यहां 56 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. त्रिपुरा, नगालैंड की तरह ही यहां भी 2 मार्च को मतगणना के बाद हार-जीत का फैसला होगा.
कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मुकुल संगमा को टीएमसी ने यहां सीएम पद का चेहरा बनाया है. इस चुनावी प्रचार के बीच टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. एबीपी से मेघालय में हुई खास बातचीत में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि ममता अकेली ऐसी नेता है जो मोदी से लड़ाई लड़ सकती हैं.
WATCH | 2024 चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा कौन होगा?@abhishekaitc ने बताया.....
— ABP News (@ABPNews) February 17, 2023
@manogyaloiwal | https://t.co/smwhXUROiK #AbhishekBanerjee #TrinamoolCongress #WestBengal #MamataBanerjee pic.twitter.com/HRMDv8v6fd
'नतीजे पॉजिटिव होंगे'
मेघालय चुनाव की तैयारी को लेकर टीएमसी नेता कहा कि जून 2021 में मुझे जनरल सेक्रेटरी चुना गया था. उसके बाद से हमारा जो नेशनल एक्सपेंशन प्लान है. उसके तहत मैं मानता हूं कि हर पार्टी को ये हक है कि वो जहां भी जाए संगठन की बात करें, लोगों तक पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की विचारधारा को लेकर क्या काम किए हैं और क्या काम वो कर सकते हैं वो बात लोगों तक पहुंचाए.
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि उसी हिसाब से पहले हम गोवा गए. गोवा भले ही हम सफल नहीं हो पाए, लेकिन जिन भी सीटों पर लड़े 10 फीसदी वोट हम लेकर आए. ये अपने आप में बहुत बड़ी अचीवमेंट है. उसके बाद हम त्रिपुरा गए. अब मेघालय आए है. यहां 27 को चुनाव होने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर बहुत ही पॉजिटिव हूं. मुझे यहां के लोगों से इस तरीके का रिएक्शन मिला है. वह कहते हैं कि मेरा जितना थोड़ा बहुत चुनाव का अनुभव है, जितना लोगों तक पहुंचा हूं, उनको समझता हूं. फिर चाहे खासी हो, गारो हो. जयंतिया हो, मैं हर जगह गया हूं. एक साल में लोगों से मिलने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस तरीके से टीएमसी को प्यार दिया है अपनाया है. उसे देखकर मैं होपफुल हूं कि टीएमसी यहां अपनी जगह पक्की करने जा रही है. नतीजे पॉजिटिव होंगे
'कांग्रेस सिर्फ़ बोलती है, तृणमूल करती है'
इस दौरान चुनावों में बंगाल में होने वाली हिंसा को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल के पंचायत चुनाव फ्री एंड फेयर होंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर भी जुबानी वार किए. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 2024 लोग तय करेंगे कि किसको सत्ता में लाना है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ये तय करने का अधिकार जनता को ही है और वही ये करती है. जनता का फैसला होगा कि वो किसे किस भूमिका में देखना चाहती है, लेकिन टीएमसी पूरी ताकत और जोर-शोर के साथ मैदान में उतरेगी. हम अब बंगाल से बाहर भी हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस पर हद से ज्यादा भरोसा किया. टीएमसी और कांग्रेस में यही फर्क है कि हम करने वालों में हैं और कांग्रेस सिर्फ कहने वालों में है. उन्होंने कहा हम डरते नहीं है, झुकते नहीं है. टीएमसी ही रियल कांग्रेस हैं. एक ट्वीट करना अलग बात है और उसके पक्ष में खड़े होना अलग बात है.
कंधे में कंधे मिलाकर लड़ना और केवल ट्वीट करने दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ बोलने में यकीन करती है. वो सिर्फ ट्वीट करती है, लेकिन तृणमूल कर के दिखाती है. हम जमीनी तौर पर काम करते हैं.
'बीजेपी अखंड भारत के नाम पर देश को तोड़ रही'
विपक्ष कौन है के सवाल पर उनका कहना था कि मैं कोई अथॉरिटी नहीं हूं ये तय करने के लिए की विपक्ष कौन है. हमारे लिए विपक्ष वही है जो लोगों को गुमराह करता है. धोखा देता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आईडियोलॉजी की बात करती हैं. मैं समझना चाहता हूं कि कांग्रेस की आईडियोलॉजी क्या है ? वो केरल में कुछ है और त्रिपुरा में कुछ है.
उन्होंने कहा कि हमने कभी अपनी आईडियोलॉजी से समझौता नहीं किया. यहां तक आने के लिए हमने एक लंबा सफर तय किया है. इस दौरान बीजेपी को लेकर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ही अखंड भारत के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रही है. भारत आज भी अखंड है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ही एक मात्र है जो मोदी से लड़ाई कर रही हैं. बाकी सब चुप हैं, या चुप करा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ही प्रधानमंत्री के लिए सही हैं.
ये भी पढ़ेंः अभिषेक बनर्जी से ED ने की 8 घंटे तक पूछताछ, TMC सांसद बोले- जांच एजेंसियां बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं