Meghalaya Election Results 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था. वहीं गुरुवार (2 मार्च) को नतीजे आएंगे. मतगणना के मद्देनजर, मेघालय के ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट में जिला अधिकारी ने सेक्शन-144 लागू  कर दिया है. जिला प्रशासन के नोटिस के मुताबिक, वोटों की गिनती के खत्म होने तक संबंधित क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी.


जिला अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि जहां पर वोटों की गिनती होगी, वहां पर सख्ती से इसका पालन किया जाएगा. काउंटिंग सेंटर के 200 मीटर के रेडियस में सिर्फ अधिकारियों को ही आने-जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा, पार्टियों के उम्मीदवार, पोलिंग एजेंट और काउंटिंग एजेंट्स को आईडी कार्ड/पास के साथ आने-जाने की अनुमति मिलेगी.


लाउड स्पीकर और भीड़ इकट्ठा करने पर बैन


जिला प्रशासन ने काउंटिंग सेंटर के 200 मीटर के रेडियस में लाउड स्पीकर पर भी बैन लगा दिया है. बैन सुबह 6 बजे से लागू है, वोटों की गिनती तक जारी रहेगा. किसी भी उम्मीदवार को समर्थकों के साथ भीड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, खासतौर से मतगणना केंद्र के पास. काउंटिंग सेंटर के नजदीक बिना पास और आईडी कार्ड के गाड़ियों को भी पास करने की परमीशन नहीं दी गई है.


85.25 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान


गौरतलब है कि मेघालय में सोमवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मेघालय में विधानसभा सीट की संख्या 60 है, लेकिन सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया. गुरुवार को 13 केंद्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी.


मेघालय का एग्जिट पोल


एग्जिट पोल में मेघालय में पेंच फंसता दिख रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल में यहां त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में NPP को 18-24 सीटें, BJP को 4-8 सीटें, कांग्रेस को 6-12 सीटें, TMC को 5-9 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें दी गई हैं.


ये भी पढ़ें- Election Result 2023: बीजेपी, कांग्रेस और ममता के लिए खास होंगे पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव परिणाम, ये हैं नतीजों के मायने