Meghalaya Exit Poll Results 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (27 फरवरी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को जारी किए जाएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल में जानिए राज्य में किसकी सरकार बनने का अनुमान है. मेघालय में सभी 60 सीटों पर सर्वे किया गया है.


जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार सबसे ज्यादा सीटें एनपीपी को मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल में एनपीपी को 21-26 सीटें मिल रही हैं. जबकि बीजेपी को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है. टीएमसी को 8-13 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3-6 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 10-19 सीटें जाती दिख रही हैं. 


मेघालय में किसी को बहुमत नहीं?


वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को 18-24 सीटें मिल रही हैं. बीजेपी को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 6-12 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं. टाइम्‍स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में एनपीपी को 18-26 सीटें, बीजेपी को 3-6 सीटें, कांग्रेस को 2-5 सीटें मिलती दिख रही हैं. जन की बात के अनुसार, एनपीपी को 11-16 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है. इन सभी चार एग्जिट पोल के मुताबिक, एनपीपी को 20, कांग्रेस को 6, बीजेपी को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. 


मेघालय में किसको कितना वोट शेयर?


मेघालय के वोट शेयर की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को सबसे ज्यादा 29 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. कांग्रेस को 19 फीसदी, बीजेपी को 14, टीएमसी को 16 और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.


मेघालय में इस बार कड़ा मुकाबला 


मेघालय में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. पिछले विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी, जिसने 20 सीटें जीती थीं, बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद सरकार बनाने में कामयाब रही थी. इस बार चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं होने के कारण, कांग्रेस, बीजेपी, एनपीपी और टीएमसी अपने दम पर बहुमत हासिल करना चाह रहे हैं.  


ये भी पढ़ें- 


PM Modi On BS Yediyurappa: पीएम मोदी ने लोगों से मोबाइल के टॉर्च जलाकर येदियुरप्पा को सम्मान देने की अपील की, देखें वीडियो