Meghalaya Nagaland Elections 2023: मेघालय और नगालैंड में मतदान खत्म, यहां देखिए तीन राज्यों का एग्जिट पोल

Meghalaya Nagaland Assembly Elections 2023: मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. दोनों राज्यों में 118 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई.

ABP Live Last Updated: 27 Feb 2023 08:11 PM
Meghalaya Exit Polls 2023: मेघालय का एग्जिट पोल

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, मेघालय में एनपीपी को 18-24 सीटें, बीजेपी को 4-8 सीटें, कांग्रेस को 6-12 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Tripura Exit Polls 2023: त्रिपुरा का एग्जिट पोल

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में 60 सीटों में से बीजेपी को 36-45 सीटें मिलने का अनुमान है. टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. लेफ्ट+ को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.

Nagaland Exit Polls 2023: नगालैंड का एग्जिट पोल

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, नगालैंड की 60 सीटों में से बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें मिल सकती हैं. एनपीएफ को 3-8 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को 5-15 सीटें मिलने के आसार हैं.

Exit Polls 2023: कुछ ही देर में आएगा नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा का एग्जिट पोल

नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. कुछ ही देर में नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा का एग्जिट पोल आएगा.

Meghalaya Nagaland Polls 2023 Live: दोनों राज्यों में मतदान खत्म

नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. अब केवल लाइन में लगे लोग ही वोट कर सकते हैं.

Meghalaya Nagaland Polls 2023 Live: 5 बजे तक दोनों राज्यों में कितनी वोटिंग?

शाम पांच बजे तक ईसीआई ऐप के अनुसार, नगालैंड विधानसभा चुनाव में 81.94% मतदान दर्ज किया गया जबकि मेघालय में 74.32% रहा.

Meghalaya Election 2023 Live: मेघालय में 3 बजे तक 63.91 फीसदी वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव 2023 में 63.91% मतदान हुआ.

Nagaland Polls 2023 Live: नगालैंड में 3 बजे तक 72.99 फीसदी वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक नगालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ. 





Nagaland Polls 2023 Live: डीसी और डीईओ दीमापुर ने मतदान केंद्रों का दौरा किया

डीसी और डीईओ दीमापुर ने शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की निगरानी के लिए मतदान केंद्रों का दौरा किया. 





Meghalaya Elections 2023 Live: बीएसएफ के जवान कर रहे मतदाताओं की मदद

मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता करते बीएसएफ के जवान. 





Meghalaya Elections 2023 Live: चुनाव आयोग ने सहायता के लिए लगाए स्वयंसेवक

मेघालय चुनाव 2023 के दौरान मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया है.





Nagaland Polls 2023 Live: नगालैंड में 1 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग

निर्वाचन आयोग से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक नगालैंड में दोपहर 1 बजे तक 60.3 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Meghalaya Election 2023 Live: मेघालय में 44 तो नगालैंड में 57 फीसदी वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक मेघालय में 44.73 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, नगालैंड में 57.62 वोटर मतदान कर चुके हैं.

Meghalaya Assembly Election 2023 Live: मेघालय सीएम कोनराड संगमा वोटिंग देख हुए खुश

मेघालय सीएम कोनराड संगमा ने भारी संख्या में मतदान पर खुशी जताई और कहा, लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है. मैंने अतीत में इस तरह का मतदान नहीं देखा है. हमें विश्वास है कि यह हमारे पक्ष में होगा.

Meghalaya Polls 2023 Live: मेघालय सीएम कोरनाड संगमा ने डाला वोट

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने गारो हिल्स के तुरा में वाल्बकग्रे -29 मतदान केंद्र पर वोट डाला.


 





Meghalaya Election 2023 Live: मुकुल संगमा की बेटी ने डाला वोट

अम्पाती से टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व सीएम मुकुल संगमा की बेटी ने आज मेघालय चुनाव के लिए अपना वोट डाला.


 





Meghalaya Assembly Election 2023 Live: मेघालय में दिखा मतदाताओं का उत्साह

मेघालय में मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. एक वोटर ने कहा, मुझे अपने राज्य और अपने लोगों के नेताओं को चुनने के लिए आज सुबह यहां आकर खुशी हो रही है.


 





Nagaland Polls 2023 Live: नगालैंड सीएम नेफियू रियो ने डाला वोट

नगालैंड के मुख्यमंत्री और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो ने काहिमा जिले में अपना वोट डाला.





Election 2023: मेघालय में 26 तो नगालैंड में 35 फीसदी से ज्यादा वोट

सुबह 11 बजे तक मेघालय में 26.7 फीसदी वोट डाले गए हैं जबकि नगालैंड में 38.2 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. 

Nagaland Polls 2023: नगालैंड बीजेपी चीफ तेमजेन ने डाला वोट

नगालैंड में बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख तेमजेन इम्ना अलांग ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अलोंटकी में मतदान किया.





Meghalaya Polls 2023: मेघालय बीजेपी चीफ ने डाला वोट

मेघालय बीजेपी चीफ और पश्चिम शिलांग विधानसभा सीट से प्रत्याशी अर्नेस्ट मावरी ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरा और जनता का वोट निर्वाचन क्षेत्र में मेरी जीत सुनिश्चित करेगा.





Nagaland Polls 2023: नगालैंड में 10 बजे तक 17.60 फीसदी वोटिंग

नगालैंड में वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. राज्य में सुबह 10 बजे तक 14,87 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

Nagaland Election 2023: नगालैंड में 9 बजे तक 14.87 फीसदी वोटिंग

नगालैंड विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 14.87 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने ये जानकारी दी है.

Meghalaya Polls 2023: मेघालय में 12.6 फीसदी मतदान

निर्वाचन आयोग से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक मेघालय में 12.6 फीसदी मतदान हुआ  है.

Meghalaya Elections 2023: मेघालट में पहले 5 मतदाताओं को स्मृति चिह्न

मेघालय विधानसभा चुनाव में मतदान करने वाले पहले पांच मतदाताओं को चुनाव आयोग ने स्मृति चिह्न प्रदान किया.

Meghalaya Polls 2023: बीजेपी कैंडिडेट एएल हेक ने डाला वोट

मेघालय की पाइनथोरुमख्राह से भाजपा उम्मीदवार एएल हेक ने पूर्वी खासी हिल्स विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, मतदाताओं से भी मिले

Meghlaya-Nagaland Election 2023: पीएम मोदी ने की वोटर्स से अपील

मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं- पीएम नरेंद्र मोदी





Nagaland Polls 2023: नागालैंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

नागालैंड में नई सरकार चुनने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है.





Nagaland Polls 2023: नागालैंड में आज तक नहीं चुनी गई महिला विधायक

नागालैंड विधानसभा में आज तक कोई महिला चुनकर नहीं पहुंची है. ऐसा तब है जब राज्य में महिलाओं की आबादी ज्यादा है. इस बार 4 महिलाएं मैदान में हैं. इन पर सभी की नजर होगी.

Nagaland Elections 2023: शांति ही नागालैंड को विकास की मंजिल तक ले जा सकती है- अमित शाह

नागालैंड में मतदान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, नागालैंड आज मतदान करने जा रहा है, मैं नागालैंड के बहनों और भाइयों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि जो शांति प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, उसे किसी भी बाधा का सामना न करना पड़े. शांति ही नागालैंड को उसकी प्रगति और विकास की मंजिल तक ले जा सकती है.

अमित शाह ने ट्वीट कर की मतदान की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, मेघालय में आज मतदान होने जा रहा है, मैं मतदाताओं से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने की अपील करूंगा. स्वच्छ शासन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाएं गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे और उनके जीवन में समृद्धि आए. अधिक से अधिक संख्या में निकलकर मतदान करें.

550 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

मेघालय और नागालैंड की 118 सीटों पर 550 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी.

मेघालय-नागालैंड में वोटिंग शुरू

मेघालय और नागालैंड में मतदान शुरू हो गया है. दोनों राज्यों की 118 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Nagaland Assembly Election 2023: नागालैंड में बीजेपी 20 सीटों पर मैदान में

नागालैंड में बीजेपी 20 सीटों पर जबकि एनडीपीपी ने 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

Nagaland Assembly Election 2023: एनडीपीपी और बीजेपी नागालैंड में साथ

नागालैंड में नेफ्यू रियो की एनडीपीपी और बीजेपी चुनाव पूर्व गठबंधन में हैं. इसका मुकाबला नागा पीपल्स फ्रंट से है.

नागालैंड में 59 सीट पर वोटिंग

नागालैंड की 60 में से 59 सीटों पर वोटिंग होगी. राज्य की अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काझेतो किमिनी निर्विरोध चुने गए हैं.

Meghalaya Elections 2023: मेघालय में बीजेपी अकेले मैदान में

मेघालय में इस बार बीजेपी ने चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया है. पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

Meghalaya Polls 2023: मेघालय में एक सीट पर चुनाव स्थगित

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण मेघालय में एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

मेघालय में 59 सीटों पर मतदान

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान थोड़ी देर में शुरू होगा. 

बैकग्राउंड

Meghalaya Nagaland Assembly Elections 2023: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में लोकतंत्र के महापर्व का मंच सज चुका है. दोनों राज्यों में सोमवार (27 फरवरी) सुबह से वोटिंग जारी है. दोनों राज्यों में कुल 118 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. मेघालय में 59 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा. नगालैंड में भी इतनी ही सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों की मतगणना त्रिपुरा के साथ 2 मार्च को होगी.


मेघालय में इस बार सभी पार्टियां अकेले चुनाव मैदान में है. 2018 के मुकाबले इस बार बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया है. मेघालय के पूर्व मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण Sohiong सीट में मतदान टल गया. इसलिए 60 में से 59 सीटों पर मतदान होगा. 


मेघालय में बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 


नगालौंड में 60 सीटों में से 59 पर वोटिंग होनी है. राज्य की अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काजेतो किमिनी निर्विरोध जीत गए हैं. नगालैंड में सत्ताधारी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी के गठबंधन का मुकाबला नगा पीपल्स फ्रंट के साथ है. नगालैंड में एनडीपीपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी 20 सीटों पर मैदान में है. कांग्रेस 23 सीट और एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.