Meghalaya, Nagaland, Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन ने एक बार फिर वापसी की है, जबकि मेघालय में बीजेपी बहुमत से काफी दूर है.
चुनाव में नफा और नुकसान का दौर सिर्फ बीजेपी के लिए ही नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा निराशा कुछ वीआईपी उम्मीदवारों के लिए भी है. कुछ को चुनाव में जीत मिली है तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है. आइए जानते हैं, ऐसी ही कुछ वीआईपी सीटों के बारे में.
त्रिपुरा में इन VIP उम्मीदवारों ने बचाई कुर्सी
बात अगर त्रिपुरा की करें तो यहां वीआईपी उम्मीदवारों में टाउन बोरदोवाली (वेस्ट त्रिपुरा) सीट पर बीजेपी के बड़े नेता और मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कांग्रेस के बड़े नेता आशीष साहा को हराया. चारिलाम (सिपाहीजाला) सीट से डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा ने जीत दर्ज की है. धनपुर (सिपाहीजाला) सीट से बीजेपी की ही बड़ी नेता प्रतिमा भौमिक ने जीत दर्ज की है. वह इस चुनाव से पहले सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भी थीं. सबरूम (साउथ त्रिपुरा) सीट पर सीपीएम के बड़े चेहरे जितेंद्र चौधरी सीट बचाने में सफल रहे.
अगरतला (वेस्ट त्रिपुरा) से कांग्रेस के बड़े नेता सुदीप रॉय बर्मन ने जीत दर्ज की है. बनमालीपुर (वेस्ट त्रिपुरा) सीट पर त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य मैदान में थे. उन्होंने भी जीत हासिल की है. कैलाशहर (उनाकोटी) सीट पर सीपीएम के पूर्व नेता मोबोशर अली जो इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में आ गए थे, ने भी जीत दर्ज की है. खयेरपुर (वेस्ट त्रिपुरा) सीट से विधानसभा के स्पीकर रहे और बीजेपी के नेता रतन चक्रवर्ती ने परचम लहराया है.
नगालैंड में इन दिग्गजों ने फिर दिखाया दम
नगालैंड में नॉर्दर्न अंगामी-II सीट पर नेफियू रियो (NDPP) जो मुख्यमंत्री भी थे, मैदान में उतरे थे. उन्होंने जीत हासिल की है. त्यूई सीट से बीजेपी के बड़े नेता और डिप्टी सीएम रहे वाई. पैट्टन ने जीत हासिल की है. अलोंगताकि सीट पर बीजेपी नगालैंड के अध्यक्ष टी. आई. अलोंग ने मैदान मारा है. दीमापुर-I सीट पर नगालैंड कांग्रेस के अध्यक्ष के. थेरी विजयी रहे. वहीं नॉर्दर्न अंगामी-1 सीट से के. लीजित्सू (NPF) जो पूर्व सीएम और NPF अध्यक्ष एस. लीजित्सू के बेटे हैं, ने जीत हासिल की है.
मेघालय के इन VIP उम्मीदवारों ने बचाई सीट
मेघालय में साउथ तूरा सीट से मुख्यमंत्री और NPP प्रत्याशी कोनराड संगमा चुनावी मैदान पर थे, उन्होंने एक बार फिर जीत दर्ज की है. डाडेंगरे सीट से मुख्यमंत्री के भाई जेम्स संगमा (NPP) ने जीत हासिल की है. सॉन्गसाक सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा (TMC), सुटंगा साइपुंग सीट से सांसद और मेघालय कांग्रेस के अध्यक्ष विंसेंट पाला ने जीत दर्ज की है. वेस्ट शिलॉन्ग सीट से बीजेपी मेघालय की अध्यक्ष ई. मावरी ने बाजी मारी है. माइरंग सीट पर मेघालय विधानसभा के स्पीकर एम. लिंगदोह (UDP) विजयी रहे.
ये भी पढ़ें
Mann Meets Shah: अमित शाह से मिले सीएम भगवंत मान, पंजाब भेजी जाएंगी सेंट्रल फोर्स की 18 कंपनियां