नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर राजनीति गरमा गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने न्यूक्लियर बम दीवाली के लिए नहीं रखे हुए हैं. इस पर विपक्षी पार्टियों के विरोध के सुर सामने आ रहे हैं. अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी इस पर विरोध जताया है और इसे निचले स्तर का बयान बताया है. आज महबूबा मुफ्ती ने इसको लेकर ट्वीट किया है.


महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में कहा कि अगर भारत ने अपने न्यूक्लियर बम दीवाली के लिए नहीं रखे हुए हैं तो स्वाभाविक है कि पाकिस्तान ने भी अपने न्यूक्लियर बम ईद के लिए नहीं रखे हुए हैं. समझ नहीं आता कि प्रधानमंत्री मोदी इतने निचले स्तर की बयानबाजी क्यों करते हैं और उन्हें अपना राजनीतिक उपदेश बंद करना चाहिए.






पिछले काफी समय से महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार पर हमलावर हैं. वो अलगाववादियों पर की जा रही कार्रवाई के खिलाफ भी तीखे बयान दे चुकी हैं. कुछ समय पहले भी उन्होंने कश्मीर में धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया था. महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब बात जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की हो तो बीजेपी को आग से नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दे डाली थी कि धारा 370 खत्म करना, राज्य की भारत से आजादी होगी.


अशोक गहलोत ने भी किया था विरोध
आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था और पीएम मोदी से पूछा था कि आप झूठ क्यों बोलते हो? उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि जब वो और मोदी जी चार साल के थे तभी पंडित नेहरू ने 1964 में एटॉमिक एनर्जी का संस्थान स्थापित कर दिया था और 1974 में इंदिरा गांधी के ज़माने में पोकरण में पहला भूमिगत परीक्षण कियाजा चुका है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था
राजस्थान के बाड़मेर में बीजेपी की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं बचा रखे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया है. आए दिन पाकिस्तान न्यूक्लियर बम की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वो दिवाली के लिए रखा है क्या? हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है.


उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान को मिली खुली छूट के कारण देश में आतंकी हमले आम बात थी. आज श्रीलंका में बड़ा आतंकी हमला हुआ है निर्दोष लोगों को आतंकियों ने मार दिया. आतंक के सरपरस्तों को सबक सिखाने के लिए मैंने फैसला किया है, उनके घर में घुसकर मारता हूं.''


महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी- जब तक मैं हूं आरक्षण खत्म नहीं होगा


स्मृति पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- जूते बांटकर अमेठी का किया अपमान, अब वोटों की भीख वो लोग मांगेंगे


मोदी जी सिर्फ चार साल के थे जब पंडित नेहरू ने एटॉमिक एनर्जी का संस्थान बना दिया था-अशोक गहलोत


पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं बचा रखे हैं


पीएम मोदी बोले- पाकिस्तान अगर पायलट अभिनंदन को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती