क्यों रद्द हो सुल्तानपुर से सपा सांसद का चुनाव? मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में लगाए कौन कौन से आरोप?
Menka Gandhi Filed Case Against SP MP: मेनका गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी है. उन्होंने निषाद के भ्रष्ट होने के भी आरोप लगाए हैं.
![क्यों रद्द हो सुल्तानपुर से सपा सांसद का चुनाव? मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में लगाए कौन कौन से आरोप? Menka Gandhi plea against Samajwadi Party MP Ram Bhuwal Nishad in Allahabad High court Akhilesh Yadav क्यों रद्द हो सुल्तानपुर से सपा सांसद का चुनाव? मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में लगाए कौन कौन से आरोप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/7bfaadd21dea0f7cada21d73c7838e7117221429578011021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Menka Gandhi Attacks SP MP: सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी ने समाजवादी पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. मेनका गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी है. उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की है.
मेनका गांधी की ओर से कोर्ट में पेश वकील प्रशांत सिंह अटल द्वारा याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि सपा सांसद राम भुवाल निषाद पर 12 केस रजिस्टर्ड हैं. वहीं चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने मात्र 8 मामलों का जिक्र किया है. इस याचिका के दौरान मेनका गांधी ने सपा सांसद राम भुवाल निषाद का चुनाव रद्द करने की अपील की है.
भाजपा, सपा और बसपा का हुआ था त्रिकोणीय मुकाबला
लोकसभा चुनाव 2024 में सपा से सांसद राम भुवाल निषाद ने सुल्तानपुर सीट से मौजूदा भाजपा सांसद मेनका गांधी को 43174 वोटो के अंतर से मात दी थी. आम चुनाव में सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा का त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला.
12 आपराधिक मामले हैं दर्ज
लोकसभा चुनाव में हार के बाद मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि सपा सांसद राम भुवाल निषाद के ऊपर कुल मिलाकर 12 आपराधिक मामले लंबित है, जबकि चुनावी फॉर्म 26 भरते हुए उन्होंने सिर्फ 8 आपराधिक मामलों की बात कही है. उन्होंने अपनी याचिका में यह भी लिखा है कि आपराधिक केसों का खुलासा न करना एक भ्रष्ट आचरण को दिखाता है. मेनका गांधी ने बताया कि लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 100 के तहत ऐसा करना भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है. हाई कोर्ट से अपील करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि सिर्फ इसी आधार पर सुल्तानपुर संसदीय सीट से सपा सांसद का चुनाव शून्य करने योग्य है.
यह भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक छोड़कर चुनावी तैयारी में जुटे थे नीतीश कुमार, NDA को एक और झटका देने का बना लिया प्लान!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)