राहुल गांधी की सुरक्षा मामले पर गृह मंत्रालय का बयान, कहा- कोई चूक नहीं हुई, ग्रीन लाइट मोबाइल फोन की थी
एसपीजी डायरेक्टर ने गृह मंत्रालय को सूचना दी है कि उन्होंने इस घटना की वीडियो क्लिपिंग को काफी बारीकी से देखा है. इसमें पता चला है कि क्लिपिंग में दिखाई गई ग्रीन लाइट कांग्रेस के ही एक फोटोग्राफर के मोबाइल फोन की थी.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा के मामले में चूक पर गृह मंत्रालय का बयान आ गया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा के मामले में कोई चूक नहीं हुई है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का दावा करते हुए कांग्रेस ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी थी.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि गृह मंत्रालय को कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित चूक के बारे में कोई पत्र नहीं मिला है. हालांकि जैसे ही गृह मंत्रालय का ध्यान उन रिपोर्ट्स की तरफ आकर्षित किया गया जिसमें कहा गया कि अमेठी में कल उनके ऊपर एक ग्रीन लाइट चमकाई गई है. एसपीजी के डायरेक्टर को तुरंत वास्तविक स्थिति को वैरिफाई करने के लिए कहा गया.
इसके अलावा एसपीजी डायरेक्टर ने गृह मंत्रालय को सूचना दी है कि उन्होंने इस घटना की वीडियो क्लिपिंग को काफी बारीकी से देखा है. इसमें पता चला है कि क्लिपिंग में दिखाई गई ग्रीन लाइट कांग्रेस के ही एक फोटोग्राफर के मोबाइल फोन की थी. वो फोटोग्राफर बिना पहले से तैयारी किए हुए अमेठी में कलेक्ट्रेट पर राहुल गांधी के प्रेस के साथ संबोधन की वीडियोग्राफिंग कर रहा था.
एसपीजी डायरेक्टर ने इसके अलावा गृह मंत्रालय को ये भी बताया कि उसकी पोजिशनिंग के बारे में राहुल गांधी के निजी स्टाफ को बताया गया था. उन्होंने पक्के तौर पर कहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई खामी नहीं हुई है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का दावा करते हुए कांग्रेस ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखी थी. अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला और जयराम रमेश ने चिट्ठी में लिखा है कि राहुल गांधी पर अमेठी में ग्रीन लेजर लाइट मारी गई थी. कांग्रेस ने पत्र में स्नाइपर गन का जिक्र किया है और आशंका जताई है कि ग्रीन लाइट गन की ही हो सकती है. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है और उनकी जान को खतरा है.
बता दें कि सबूत के तौर पर कांग्रेस ने एक पेन ड्राइव में वीडियो भी चिठ्ठी के साथ भेजा है. कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का भी जिक्र किया है. कांग्रेस ने वीडियो जारी किया है जिसमें करीब 15 सेकेंड पर दिख रहा है कि उनके चेहरे पर लेजर लाइट मारी गई है. इस वीडियो की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में राहुल गांधी राफेल डील को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के बुधवार के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
उनकी मां और यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी रोड शो में शामिल नहीं हुईं. वह सीधा राहुल के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची थी. आपको बता दें कि पूरा गांधी परिवार एसपीजी की सुरक्षा निगरानी में रहता है.