चंफई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी को पता है कि पार्टी अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी. मिजोरम के चंफई में पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर राज्य की संस्कृति को तबाह करने की कोशिश का भी आरोप लगाया.


राहुल ने कहा, ''संघ और बीजेपी समझते हैं कि मिजोरम में घुसने और यहां की संस्कृति बर्बाद करने के लिए उनके पास यही एक अवसर बचा है. उन्हें पता है कि वे अगला लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे.'' मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 28 नवंबर को होगा. यह पूर्वोत्तर में एक मात्र राज्य बचा है जहां कांग्रेस सत्ता में है.


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: इंदौर की आठ सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी ने उतारे करोड़पति उम्मीदवार


कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) आगामी चुनाव में बीजेपी की साझेदार है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि एमएनएफ और बीजेपी त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में चुनाव के बाद गठबंधन करेंगे. हालांकि दोनों ही दल इस दावे को खारिज कर चुके हैं.


यह भी देखें