सेरछिप से नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला
तिरिक्त उपायुक्त चुआहनुना ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय के आस पास की स्थिति पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने का अपना विचार बदल लिया.
आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला सेरछिप विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने में नाकाम रहे. ऐसा आंदोलनकारियों के राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को हटाये जाने की मांग को लेकर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहने के कारण हुआ. लल थनहवला दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.
अतिरिक्त उपायुक्त चुआहनुना ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय के आस पास की स्थिति पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने का अपना विचार बदल लिया. आपको बता दें कि उपायुक्त कार्यालय में ही निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय है.
चुआहनुना ने कहा कि लल थनहवला को किसी ने भी अपना नामांकन पत्र भरने से नहीं रोका. उन्होंने बताया कि यह उनका अपना फैसला था. मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. राज्य में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं.