मिजोरम: सीएम ललथनहवला ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मुख्य चुनाव अधिकारी को हटाने की मांग की
प्रधानमंत्री को अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है, ''लोगों का उनके प्रति भरोसा खत्म हो चुका है, इसलिए 2018 का विधानसभा चुनाव अब सुचारू रूप से करवाने के लिए सीईओ एस बी शशांक को उनके पद से हटाया जाए.''
आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस बी शशांक को तुरंत पद से हटाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मिजोरम के लोगों का शशांक के प्रति भरोसा खत्म हो चुका है.
शशांक ने मीडिया के एक धड़े के मुताबिक, चुनाव आयोग से शिकायत की है कि प्रधान सचिव (गृह) ललनुनमाविया चुआउंगो चुनावी प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं. मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को चुनाव होगा.
प्रधानमंत्री को अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है, ''लोगों का उनके प्रति भरोसा खत्म हो चुका है, इसलिए 2018 का विधानसभा चुनाव अब सुचारू रूप से करवाने के लिए सीईओ एस बी शशांक को उनके पद से हटाया जाए.''
मिजोरम: सात बार के विधायक और विधानसभा स्पीकर हिफेई कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल
बता दें कि मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिफेई ने भी सोमवार को अपने पद, सदन और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए हैं. गौरतलब है कि हिफेई ने प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और पद दोनों छोड़े हैं.
यह भी देखें