आइजोल: मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए सोमवार को शाम चार बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राज्य में बुधवार को मतदान होगा जहां 7,70,395 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस बार के चुनाव में कुल 201 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) आशीष कुंदरा ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.


कुंदरा ने कहा कि वह प्रबंधों से 'पूरी तरह संतुष्ट' हैं. पूर्वोत्तर में मिजोरम एकमात्र राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है. राज्य में कांग्रेस 2008 से सत्ता में है और उसकी नजरें तीसरी बार सरकार बनाने पर हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी.


कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं जबकि बीजेपी ने 39 सीटों पर मैदान में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए राज्य पहुंचे.


गहलोत का पलटवार, बोले- PM मोदी मां की बात पर भावुक होते हैं फिर नेहरू-सोनिया का जिक्र क्यों करते हैं?


यह भी देखें: