आईजोल: उत्तर पूर्व की सात बहनों में से एक मिजोरम की 40 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव परिणाम आज घोषित किये जायेंगे. मिजोरम में पिछले 10 सालों से कांग्रेस की सत्ता कायम है और पु ललथनहवला राज्य के मुख्यमंत्री हैं. राज्य में इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और विपक्षी एमएनएफ के बीच है. वहीं बीजेपी ने भी राज्य में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है.

मिजोरम फरवरी 1987 में भारत का 23 वां राज्य बना था. मिज़ोरम के नाम के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं. लेकिन, कहा जाता है मिजोरम स्थानीय भाषा के मिज़ो शब्द से लिया गया है. इसका मतलब 'पर्वतनिवासीयों की भूमि' होता है. आज हम आप को मिजोरम विधानसभा चुनाव से जुड़ी ऐसी ही कछ खास बातें बताते हैं.

40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 20+1 सदस्यों की जरूरत होती है.

मिजोरम में 2008 से कांग्रेस सत्ता पर काबिज है और पु ललथनहवला राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

वर्तमान चुनाव को मिलाकर राज्य में 12वीं बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

मिजोरम में इस बार 80 फीसदी मतदान किया गया जो पिछली बार के मुकाबले लगभग 2 फीसदी कम है.

राज्यमें 7.70 मतदाताओं ने 209 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया है.

इस बार के चुनाव में पीएम मोदी ने 1 रैली, राहुल गांधी ने 2 रैली और अमित शाह ने 2 रैलियां की थी.