मिजोरम में पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी एनसीपी
अागामी मिजोरम विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) राज्य की 40 विधानसभा सीटों में केवल पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी. एनसीपी मिजोरम के अध्यक्ष लालम्पुइया छांगटे ने इस बात की जानकारी दी.
आइजोल: अागामी मिजोरम विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) राज्य की 40 विधानसभा सीटों में केवल पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी. एनसीपी मिजोरम के अध्यक्ष लालम्पुइया छांगटे ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी राज्य में हछेक, डंपा, ममित, आइजोल पूर्वी-1 और आइजोल पश्चिमी-1 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. लालम्पुइया सोमवार को दिल्ली जाएंगे और उम्मीदवारों के नाम पर तब फाइनल मुहर लगेगी और उसे बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए कांग्रेस ने 12 सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान
छांगटे ने बताया कि एनसीपी के पास कम-से-कम हछेक और ममित सीट जीतने का मौका है क्योंकि इन सीटों पर पार्टी का पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा था. 2013 में एनसीपी को हछेक में 2467 और ममित में 2368 वोट जीती थी. एनसीपी ने 2003 से मिजोरम में चुनाव लड़ना शुरू किया था. बता दें कि मिजरम विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा. 11 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.