आइजोल: मिजोरम में तुइचावंग विधानसभा सीट के अजसोरा मतदान केंद्र पर मंगलवार को दोबारा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और करीब 87 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निर्वाचन आयोग ने फिर से मतदान के आदेश दिए थे क्योंकि 28 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में तकनीकी खामियों की वजह से मतदान पूर्ण नहीं हो पाया था.
ईवीएम में लगातार आ रही दिक्कत की वजह से 300 से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए. अधिकारियों ने बताया कि अजसोरा के 1,080 मतदाताओं में से 940 ने वोट डाला है.
राजस्थान: अशोक गहलोत की 'गुगली', अजमेर से कांग्रेस सांसद रघु शर्मा को बताया सीएम उम्मीदवार
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम चार बजे तक चला. इस दौरान तकनीकी खामी की कोई घटना नहीं हुई. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं.
यह भी देखें