Mizoram Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 7 नवंबर को होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 23 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कीं. 40 सदस्यीय विधानसभा की वोटिंग के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख शुक्रवार (20 अक्टूबर) है.
सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), विपक्षी कांग्रेस और जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सहित अन्य प्रमुख दलों ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही अपने प्रत्याशी उतारने में यहां पीछे थी.
2018 में बीजेपी ने उतारे थे 39 सीट पर उम्मीदवार
बीजेपी ने 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां 39 सीटों पर चुनाव लड़ा था. तब पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 23 सीटों पर ही अपने कैंडिडेट उतारे हैं. पिछले चुनाव में पार्टी को ईसाई-बहुल राज्य में कुल वोटों का केवल 8% ही मिल सका था. इस बार पार्टी को पहले से बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है. एमएनएफ के पूर्व विधायक लालरिनलियाना सेलो हाल ही में सदन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली थी. पार्टी ने उन्हें ममित निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. वहीं, एमएनएफ से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री बेइछुआ अपने निर्वाचन क्षेत्र सैहा से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने चंपई नॉर्थ से पीएस जटलुआंगा को टिकट दिया है.
कांग्रेस को छोड़कर किसी के भी साथ सरकार बनाने को तैयार
राज्य भाजपा अध्यक्ष वनलालहुमुआका को डंपा (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. वनलालहुमुआका ने कहा: “भले ही हम हर सीट पर न जीतें, लेकिन हमें विश्वास है कि हम नई सरकार का हिस्सा होंगे. हम कांग्रेस को छोड़कर किसी भी राजनीतिक दल के साथ सरकार बनाने को तैयार हैं.
कांग्रेस पहले ही जारी कर चुकी है सभी प्रत्याशी
कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को ही अपने 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पार्टी की सूची में चार मौजूदा विधायक, तीन पूर्व उम्मीदवार, नौ पूर्व विधायक और 24 ऐसे उम्मीदवार हैं जो पहली बार विधायक पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
इस बार सभी पार्टियों ने दिया महिला को टिकट
राज्य की सभी चार प्रमुख पार्टियां- एमएनएफ, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट, भाजपा और कांग्रेस सभी ने महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं, जो राज्य के लिए एक नया चलन है. 2018 के चुनावों में एमएनएफ ने एक भी महिला उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा था. जबकि कांग्रेस ने एक, जेडपीएम ने दो और बीजेपी ने 6 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें