Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम में अपने पैर पसारने को बेचैन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के बड़े नेता यहां जमकर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (27 अक्टूबर) आइजोल में शाम 4 बजे चुनाव को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे.
यहां विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. यही नहीं, जेपी नड्डा आज ही मिजोरम में ब्रू कम्युनिटी के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनका पक्ष जानने की कोशिश करेंगे. इसके बाद वह यहां से सेंट्रल यंग मिजो असोसिएशन के नेताओ के साथ भी मीटिंग करेंगे.
कल चुनावी सभा को भी करेंगे संबोधित
नड्डा का यह मिजोरम दौरा अगले दिन (यानी शनिवार को) भी जारी रहेगा. शनिवार (28 अक्टूबर) को जेपी नड्डा तुइचावंग में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां वह पार्टी नेताओ के साथ बैठक कर राज्य के चुनावी तैयारियों का जायजा भी लेंगे.
30 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी भी करेंगे रैली
बता दें कि मिजोरम में भी बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. उसने यहां चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई और सीनियर नेता चुनाव अभियान में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने मिजोरम जाएंगे. वह ममित शहर में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे.
ये दिग्गज नेता भी करेंगे यहां रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मिजोरम में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, किरेन रिजिजू, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, त्रिपुरा सीएम माणिक साहा जैसे बीजेपी के स्टार प्रचारक पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं. इससे पहले बीजेपी के मिजोरम प्रभारी किरेन रिजिजू भी कई चुनावी सभाएं करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें