Mizoram Assembly Election 2023: इस साल के अंत में पांच राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम) में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें मिजोरम सबसे कम सदस्यों वाली विधानसभा है, लेकिन इसका महत्व काफी है. यही वजह है कि इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों अभी से पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
पूर्वोत्तर के इस राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा. साल 2018 की बात करें तो मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) कुल 40 में से 26 सीटों पर चुनाव जीता था. एमएनएफ के साथ बीजेपी का गठबंध था और उसे 1 सीट पर जीत मिली थी.
कांग्रेस को मिली थी सिर्फ 5 सीट
साल 2018 से पहले सत्ता में रही कांग्रेस (INC) को सिर्फ 5 सीटें मिलीं. अगर वोट पर्सेंटेज की बात करें तो मिजो नेशनल फ्रंट को कुल 2 लाख 38 हजार 168 वोट मिले थे. मिजो नेशनल फ्रंट को कुल 37.7 प्रतिशत मत मिले थे. वहीं, कांग्रेस को 1,89,404 वोट मिले थे. पार्टी का वोट प्रतिशत 29.98 रहा था. जोरम पीपल्स मूवमेंट को 1,44,925 वोट मिले थे और मत प्रतिशत 22.9 था. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 51,087 वोट मिले थे और मतदान प्रतिशत 8.09 था.
मिजोरम विधानसभा चुनाव से जुड़ी कुछ खास जानकारी
- आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 38 लाख मतदाता अपना वोट डालेंगे
- 2023 मिजोरम विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या 32 लाख से अधिक रहेगी.
- मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में 100 साल से अधिक उम्र के कुल 615 लोग वोट डालेंगे.
- मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में 18-19 आयु वर्ग के कुल 40,934 मतदाता अपना पहला वोट डालेंगे.
- 1276 मतदान केंद्रों में से 95 का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं की ओर से किया जाएगा, जबकि 11 का प्रबंधन पीडब्ल्यूडी कार्यकर्ताओं की तरफ से किया जाएगा.
- मतदाताओं की मदद के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर, शौचालय, पीने का पानी और मतदान स्वयंसेवक जैसी कुछ सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं.
ये भी पढ़ें
Mahsa Amini: महसा अमिनी की डेथ एनिवर्सिरी पर उनके पिता को ईरान की सेना ने हिरासत में लिया, जानें वजह