Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम का चुनावी रण सज चुका है. यहां विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए यहां कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. अलग-अलग दलों के इन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन समय रहते किया. इस बार हैरान करने वाली बात ये है कि 174 में से 112 प्रत्याशी करोड़पति हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष एंड्रयू लालरेमकिमा पचुआउ सबसे अमीर कैंडिडेट हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 64.4% उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में ₹1 करोड़ या उससे अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है. करोड़पति प्रत्याशी होने के मामले में मिजोरम में इस बार रेकॉर्ड बना है. करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें न बीजेपी पीछे है और न ही कांग्रेस के कैंडिडेट्स. 16 महिला उम्मीदवारों में से कांग्रेस उम्मीदवार मरियम एल. ह्रांगचल (लुंगलेई दक्षिण सीट) ₹18.63 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं.
ये हैं तीन सबसे अमीर उम्मीदवार
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष एंड्रयू लालरेमकिमा पचुआउ ने अपने पास ₹68.93 करोड़ की संपत्ति होने का दावा किया है. इस तरह वह इस बार सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. पचुआउ आइजोल उत्तर-III निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. पचुआउ के बाद कांग्रेस के आर. वनलालट्लुआंगा का नंबर आता है, जिनकी संपत्ति ₹55.6 करोड़ रुपये है. वह सेरछिप सीट से मैदान में हैं. ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट के एच गिन्ज़ालाला ₹36.9 करोड़ की घोषित संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वह चम्फाई नॉर्थ से चुनाव लड़ रहे हैं.
एक प्रत्याशी के पास महज 1500 रुपये की संपत्ति
वहीं, गरीब प्रत्याशियों की बात करें तो सेरछिप सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रामह्लुन-एडेना सबसे गरीब हैं. उनके पास 1,500 रुपये की चल संपत्ति है. 2018 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो तब एमएनएफ के उम्मीदवार लालरिनेंगा सेलो (हचेक सीट) ₹100 करोड़ की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार थे, इसके बाद पार्टी के सहयोगी रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे (आइजोल पूर्व-द्वितीय सीट) थे, जिनके पास ₹44 करोड़ की संपत्ति थी. हालांकि, इस बार सेलो की संपत्ति काफी कम होकर ₹26.24 करोड़ और रॉयटे की संपत्ति ₹32.24 करोड़ रह गई है.
बीजेपी प्रत्याशी ने गलती से दिखाई 90 करोड़ की संपत्ति
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए अपने हलफनामे में लॉन्ग्टलाई पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार जेबी रुआलछिंगा ने गलती से अपनी संपत्ति 90.32 करोड़ रुपये घोषित कर दी है. पार्टी ने निर्वाचन विभाग से इसमें सुधार की मांग की है.
MNF अध्यक्ष पार्टी अध्यक्षों में सबसे अमीर उम्मीदवार
वहीं एमएनएफ अध्यक्ष और मौजूदा मुख्यमंत्री जोरमथांगा पांच करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांच प्रतिस्पर्धी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों में सबसे अमीर हैं. जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा (सेरछिप सीट) के पास ₹4 करोड़ की संपत्ति है. मिजोरम कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता (आइजोल पश्चिम-III सीट) ने 6 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, वहीं भाजपा अध्यक्ष वनलालहमुअका (डम्पा) के पास 31.31 लाख रुपये की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें
गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती: जिनकी मौत पर गांधी ने कहा था- 'काश ऐसी मौत मुझे नसीब होती'