Mizoram Election 2023 Date: मिजोरम में आज (7 नवंबर) 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. इन 40 सीटों के लिए कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सीएम जोरमथांगा की एमएनएफ वैसे तो बीजेपी के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) का हिस्सा है और केंद्र में एनडीए की सहयोगी है, लेकिन राज्य में दोनों के बीच दूरी है.


चुनाव आयोग के मुताबिक, मिजोरम में आज 1276 मतदान केंद्रों पर कुल 8,52,088 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष वोटर 4,13,064 और महिला वोटर 4,39,028 हैं. यहां सबसे खास बात ये है कि 18-19 आयु वर्ग के 50,611 मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 8490 वोटर हैं. चुनाव आयोग ने राज्य के 30 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल पोलिंग सेंटर्स के रूप में चिह्नित किया है.


क्या है मतदान का समय


पीटीआई से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने बताया कि मिजोरम के सभी 1276 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.


किस राजनीतिक दल ने कितने उम्मीदवार उतारे हैं?


सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 उम्मीदवार खड़े किए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 23 और आम आदमी पार्टी (आप) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 27 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.


2018 विधानसभा चुनाव में क्या हुआ?


2018 मिजोरम विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने 37.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 सीटें हासिल कीं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. कांग्रेस के खाते में 2018 चुनाव में पांच सीटें आईं थीं. वहीं बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव रिजल्ट: BJP और कांग्रेस के साथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अजित पवार गुट को मिली कितनी सीटें?