आइजोल: भारतीय निर्वाचन आयोग ने मिजोरम में 32 मतदान केंद्रों की पहचान 'संवेदनशील' और 38 की 'अति संवेदनशील' के रूप में की है. राज्य में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1,164 मतदान केंद्र होंगे.
राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोराममुआना ने रविवार को बताया कि राज्य की सशस्त्र पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 40 टुकड़ियों को भी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा. चुनाव अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण चल रहा है जबकि राज्य चुनाव तंत्र स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव: भारी विरोध के बाद पद से हटाए गए मुख्य चुनाव अधिकारी एस बी शशांक
इस बीच, राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है. मुख्यमंत्री लाल थनहवला, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी एमएनएफ अध्यक्ष जोरामथंगा ना केवल अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों बल्कि राज्य के अन्य हिस्सों में भी प्रचार कर रहे हैं.
यह भी देखें