Mizoram BJP Candidates List: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट
Mizoram Assembly Election: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने भी मिजोरम की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
Mizoram BJP Candidates List: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट की है. मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को इसके नतीजे जनता के सामने आएंगे. बीजेपी की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मंगलवार (13 अक्टूबर 2023) को कुल 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी.
कांग्रेस ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. इनमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ललसावता का नाम भी शामिल है. पार्टी की ओर से पहले 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई और फिर देर शाम शेष बची एक सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. उम्मीदवारों की सूची उस दिन जारी की गई, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मिजोरम के दौरे पर थे.
BJP releases list of 12 candidates for Mizoram Assembly Election.#MizoramElection2023 pic.twitter.com/JgFcLD1dEN
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2023
बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में हुआ फैसला
बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग में यह फैसला हुआ है. अभी कुल 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बाकी है. मिजोरम में बीजेपी मिजो नेशनल फ्रंट के साथ सत्ता में थी. पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो 12 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है. बाकी के नामों पर जल्द ही बीजेपी ज्यादा फैसला लेगी. लेकिन वह कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी इसको लेकर अभी नाम स्पष्ट नहीं किया गया है. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट और मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट पहले ही सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं.