Mizoram ABP Cvoter Exit Poll 2023: मिजोरम के एग्जिट पोल में फिर बनेगी MNF सरकार? कांग्रेस को बड़ा झटका
Mizoram Exit Poll Result: मिजोरम को लेकर एमएनएफ और जोराम पीपुल्स मूवमेंट सहित अन्य दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर का एग्जिट पोल सामने आया है.
![Mizoram ABP Cvoter Exit Poll 2023: मिजोरम के एग्जिट पोल में फिर बनेगी MNF सरकार? कांग्रेस को बड़ा झटका Mizoram Exit Poll Result 2023 Mizo national front Zoram People's Movement Congress Zoramthanga Mizoram ABP Cvoter Exit Poll 2023: मिजोरम के एग्जिट पोल में फिर बनेगी MNF सरकार? कांग्रेस को बड़ा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/1ae4d6ddc3d4e9e1400fce55e389abc91701340374467528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mizoram Exit Poll Result 2023: सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहीं हैं. इस बीच मिजोरम में किसका जादू चलेगा और किसे सत्ता की चाबी मिलेगी, इसको लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है.
एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री जोरमथंगा की एमएनएफ सबसे बड़ी पार्टी तो बनकर उभरी है, लेकिन जोराम पीपुल्स मूवमेंट उसे कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं कांग्रेस दोनों पार्टियों के बाद तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवार तीनों पार्टियां का खेल बिगाड़ सकते हैं. पोल के मुताबिक, एमएनएफ को 32 फीसदी वोट मिले हैं. जेडपीएम को 29 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं. साथ ही कांग्रेस पर 25 फीसदी लोगों ने विश्वास जताया है. वहीं अन्य को 14 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए हैं.
किसे कितनी सीटें मिली?
एमएनएफ को मिजोरम की 40 में से 15 से 21 सीटें मिल सकती है. वहीं जेडपीएम को 12 से 18 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. साथ ही कांग्रेस को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा अन्य को 0 से 5 सीटें मिलने की उम्मीद है.
ऐसे में पोल के मुताबिक, मिजोरम में एमएनएफ और प्रमुख विपक्षी पार्टी के बीच मुकाबला है. हालांकि इसके अलावा कांग्रेस ने सभी 40 सीटों, बीजेपी ने 23 और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
मिजोरम का 2018 में क्या परिणाम आया था?
मिजोरम में 2018 के विधानसभा चुनाव में एमएनएफ को अपने दम बहुमत मिल गया था. एमएनएफ को 27 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस दो और बीजेपी एक सीट पर सिमट गई थी. इसके अलावा अन्यों ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी. बता दें कि राज्य में हुए चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें: 'मिजो संस्कृति को बर्बाद करने पर तुली है BJP, मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)