मिजोरम में किसे कितना वोट, एग्जिट पोल के आंकड़ों में जानें
Mizoram Exit Poll Result 2023: मिजोरम में किसकी सरकार बनेगी को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद जताई गई है.
Mizoram Exit Poll Result 2023: मिजोरम में किसकी सरकार बनेगी को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. पोल में सीटों औऱ वोट प्रतिशत दोनों के मामले में मुख्यमंत्री जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं दूसरे नबंर पर जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) है.
एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम की 40 सीटों में हुए चुनाव के लिए हुई वोटिंग में सत्ताधारी दल एमएनएफ को 32 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं जेडपीएम पर 29 फीसदी लोगों के विश्वास जताने की उम्मीद है. साथ ही कांग्रेस को 25 परसेंट मत मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अन्य को 14 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.
किसे कितनी सीटें मिल रही है?
मिजोरम की 40 सीटों में से एमएनएफ को 15 से 21 सीटें मिल सकती है. वहीं जेडपीएम को 12 से 18 सीटें मिलने की उम्मीद है. साथ ही कांग्रेस 0 से 2 सीटों पर सिमट सकती हे. इसके अलावा अन्य को 0 से 5 सीटें मिलने की संभावना है.
मिजोरम में एमएनएफ, जेडपीएम, और कांग्रेस के अलावा बीजेपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी मैदान में है. बीजेपी ने 23 और आप ने चार सीटों पर उम्मीदवारे उतारे हैं.
मिजोरम का 2018 में क्या परिणाम आया था?
चुनाव आयोग के मुताबिक, मिजोरम में 2018 के विधानसभा चुनाव में एमएनएफ को 27 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस ने चार सीटें जीती थी. साथ ही बीजेपी एक सीट पर सिमट गई थी. इसके अलावा अन्यों ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बता दें कि चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. इसी दिन तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट भी आएगा. इन विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने किया हैरान