Mizoram Exit Poll Results 2018: एमएनएफ की बन सकती है सरकार, कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर
मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक मिजो नेशनल फ्रंट को राज्य की सत्ता की चाबी मिलती हुई दिख रही है.
Mizoram Exit Poll Results 2018: मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक मिजो नेशनल फ्रंट को राज्य की सत्ता की चाबी मिलती हुई दिख रही है. हालाकि एमएनएफ को कांग्रेस कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है. अलग-अलग चैनलों के सर्वे में एमएनएफ और कांग्रेस में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रही है.
रिपब्लिक-सी वोटर्स ने अपने सर्वे में एमएनएफ की बढ़त दिखाई है. जबकि काग्रेस बेहद कम अंतर के साथ दूसरे नंबर पर है. रिपब्लिक-सी वोटर्स ने एमएनएफ को 16 से 20 सीटें जीतते हुए दिखाया है जबकि कांग्रेस को 14-18 तक सीटों मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं इस सर्वे में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलता हुआ दिख रहा है. अन्य के खाते में 3-10 सीटें जाती हुई दिख रही है.
वहीं टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक एमएनएफ को 18, कांग्रेस को 16 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. बता दें कि पुर्वोत्तर एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है.