मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने दिया इस्तीफा, केरल में BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव
Lok Sabha Election 2019: मिजोरम के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाले के राजशेखरन बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. राजशेखरन तीन सालों तक केरल बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं.
नई दिल्ली: मिजोरम के राज्यपाल कुम्मानम राजशेखरन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजशेखरन का इस्तीफा स्वीकार कर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को सूबे का अतिरिक्त प्रभार दिया है.
ऐसी अटकलें हैं कि राजशेखरन बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा सकते हैं. केरल बीजेपी के अध्यक्ष रहे राजशेखरन को पिछले साल मई में मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाते हैं. उन्हें 2015 में केरल बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और वह मई 2018 तक इस पद पर रहे.
केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF ने 12 और सीपीआईएम के नेतृत्व वाले LDF ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी. केरल के चुनावों में बीजेपी का कोई खास असर नहीं रहा है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में पार्टी ने लगातार चुनावी अभियान चलाया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं ने केरल का दौरा किया.
फेसबुक पर विज्ञापन चलाने में बीजेपी सबसे आगे, खर्च किए करोड़ों रुपए