आइजोल: मिजोरम में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिफेई ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अपने पद, सदन और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए हैं. गौरतलब है कि हिफेई प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और पद दोनों छोड़ रहे हैं.
कांग्रेस से सात बार विधायक रहे हिफेई ने अपना इस्तीफा विधानसभा उपाध्यक्ष आर. लालरीनवमा को सौंपा जिन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है. वहीं से हिफेई कांग्रेस के कार्यालय गए और वहां पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.
सितंबर से अभी तक 40 सदस्यीय विधानसभा से इस्तीफा देने वाले हिफेई कांग्रेस के पांचवें विधायक हैं. अनुभवी नेता हिफेई 2013 में पलक विधानसभा क्षेत्र से चुनकर 40 सदस्यीय विधानसभा में पहुंचे. पूर्वोत्तर में मिजोरम एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है.
गुवाहाटी में पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के समन्वयक और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व शर्मा ने पहले कहा था कि कि हिफेई (81) उनकी उपस्थिति में मिजोरम की राजधानी आइजोल में बीजेपी में शामिल होंगे. असम के वित्त मंत्री शर्मा ने कहा, "वह बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी."
यह भी देखें: