बांग्लादेशी-रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ को क्यों नहीं रोक पा रही BJP? अबू आजमी का सवाल
Maharashtra Election 2024: सपा नेता अबू आजमी ने कहा है कि महाराष्ट्र में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की लगातार बढ़ती संख्या के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है.
![बांग्लादेशी-रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ को क्यों नहीं रोक पा रही BJP? अबू आजमी का सवाल MLA Abu Azmi targeted BJP says BJP govt is responsible for increasing population of Bangladeshi and Rohingya Muslims in Maharashtra ann बांग्लादेशी-रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ को क्यों नहीं रोक पा रही BJP? अबू आजमी का सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/09/c200b2e82ac7bdcf8fb687dbb6bd857b17311712858811118_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने सामने आ गई है. मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मौजूदा सपा प्रत्याशी अबू आजमी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. फिर भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान के अवैध घुसपैठ को नहीं रोक पा रही है.
दरअसल, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने टाटा सोशल साइंस इंस्टीट्यूट के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मुंबई के कई इलाकों में भी इनकी तादाद बहुत ज्यादा है, जिसमें मानखुर्द और गोवंडी का भी इलाका है. जिसको लेकर अबू आजमी ने कहा "इन सब की वजह बीजेपी सरकार है . महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सरकार और केंद्र में भी है. फिर वह क्यों नहीं बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमान के अवैध घुसपैठ को महाराष्ट्र में रोक पा रहे हैं. इसका जवाब खुद बीजेपी दे.
'फेक नॉरेटिव तैयार किया जा रहा मेरे खिलाफ'
मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के दफ्तर में ड्रग्स और महिला के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर भी जवाब देते हुए आजमी ने कहा कि वह महिला हमारी पार्टी दफ्तर पर आकर हमारी महिला पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी कर रही थी, झगड़ा पर उतारू हो गई थी, जिसके उसके बाद यह झगड़ा हुआ है, इस पर पार्टी क्या कर सकती है. मेरे खिलाफ फेक नॉरेटिव तैयार किया जा रहा है और विपक्षी बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जीत हमारी होगी.
मानखुर्द शिवाजी नगर बना हॉट सीट
बता दें कि मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा में इस बार अबू आजमी के सामने एनसीपी अजीत पवार गुट से नवाब मलिक चुनाव लड़ रहे हैं और इन दोनों नेताओं के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा है. यही वजह है कि मुंबई की यह विधानसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: 27 साल में MLA, सबसे कम उम्र के CM, शरद पवार के सियासी करियर का ऐसा रहा है 'पावर'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)