UP Elections 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी हरिओम यादव (Hariom Yadav) आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था. हरिओम यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे. हरिओम यादव तेज प्रताप यादव के संगे नाना के छोटे भाई हैं, इस नाते से वह मुलायम सिंह यादव के समधी हुए.


स्वामी प्रसाद मौर्या पर बरसे हरिओम यादव


पार्टी से सस्पेंड होने के बाद हरिओम यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. हरिओम यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी से इस्तीफा देने पर कहा, ‘’स्वामी प्रसाद मौर्या फुंके हुए कारतूस हैं. उन्होंने अपने बेटे को टिकट ना मिलता देख बीजेपी के ऊपर इतने गंभीर आरोप लगा दिए. स्वामी प्रसाद मौर्य को अगर इतनी दिक्कत थी तो वह 5 साल तक सत्ता में क्यों बने रहे? उन्होंने पहले क्यों आवाज नहीं उठाई?’’






सपा से बाहर होने पर हरिओम यादव ने कहा, ‘’मुझे समाजवादी पार्टी में जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा था. बीजेपी में सम्मान मिला तो यहां पर आ गए.’’


और किस किस ने थामा बीजेपी का दामन?


हरिओम यादव सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. इनके अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव में अखिलेश की सपा के साथ मैदान में उतरेगी शरद पवार और ममता बनर्जी की पार्टी


UP Election 2022: बीजेपी ने दिया सपा और कांग्रेस को बड़ा झटका, इन विधायकों को पार्टी में शामिल कराया