Chhattisgarh BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया है. दरअसल, उसने छत्तीसगढ़ में पार्टी की कमान पहली बार विधायक बने किरण सिंह देव के हाथ में सौंपी है. किरण सिंह को अरुण साव की जगह ये जिम्मेदारी मिली है, जो अब प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बन चुके हैं.


किरण सिंह देव बस्तर क्षेत्र की एकमात्र अनारक्षित सीट जगदलपुर से विधायक बने हैं. 61 वर्षीय तीन साल तक जगदलपुर नगर निगम के मेयर रहे और दशकों से पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने पत्र एक लेटर जारी कर देव को राज्य पार्टी प्रमुख नियुक्त किया.


जमींदार परिवार से रखते हैं ताल्लुक


किरण सिंह देव बस्तर महाराजा के अधीन सुकमा के पूर्व जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह जमीनी स्तर के नेता हैं, उन्होंने पिछले 25 वर्षों में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है. वह 2018 से 2022 तक पार्टी महासचिव रहे और भाजपा के बिलासपुर डिविजन प्रभारी के रूप में कार्य किया.


पिछले 25 वर्षों में कई पदों पर रहे


किरण सिंह देव 1998 में भाजयुमो बस्तर जिला अध्यक्ष बनाए गए थे. इसके अलावा 2002 से 2005 तक भी वह बस्तर जिला अध्यक्ष रहे. 2005 से 2009 तक भाजपा राज्य सचिव रहे, 2009 से 2014 तक पार्टी कार्य समिति के सदस्य और 2015 तक सचिव पद पर रहे. देव 2018 से 2022 तक पार्टी महासचिव रहे और भाजपा के बिलासपुर संभाग प्रभारी के रूप में काम किया.


30 हजार से ज्यादा वोटों से जीते चुनाव


पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया. इस चुनाव में उन्होंने 30,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की. 12 विधानसभा सीटों वाले बस्तर क्षेत्र ने इस बार भी राज्य सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बता दें कि देव ने अरुण साव का स्थान लिया है, जिन्हें हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा के सत्ता में वापस आने के बाद विष्णुदेव साय सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है.


ये भी पढ़ें


मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, कहा- 'दर्दनाक, पीड़ादायक, निराशाजनक और हताश...'