ABP Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र में चुनाव चाहे लोकसभा के हों या फिर विधानसभा के, राज ठाकरे की चर्चा जरूर होती है. वो किससे मिल रहे हैं और क्या कर रहे हैं इस पर सभी की नजर रहती है. लेकिन इस वक्त उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जिस दौर से गुजर रही है, उसे देखकर ये सवाल उठ रहा है कि क्या अब राज ठाकरे महाराष्ट्र की सियासत में मजबूती से उभर पा रहे हैं? महाराष्ट्र की राजनीति पर एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' में राज ठाकरे ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख ने कहा कि ''ईडी पीछे लगा देने से मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं किसी दूसरे के लिए आंदोलन नहीं करता. अगर मैं गलत होता तो चुनाव लड़ने नहीं आता. मेरे ऊपर 90 केस चल रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''मैंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कभी नहीं की. मैं विपक्ष में बैठने के लिए वोट मांग रहा हूं.''
एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा कि ''एक इलेक्शन में मैंने वीडियो दिखा दिया तो क्या रंग आ गया. शाम की सभा होती है तो सुबह धार लगाता हूं. इस बार भी चुनाव प्रचार में वीडियो दिखाऊंगा.'' ठाकरे ने कहा, ''ऐसे ही सरकारें आती रहेंगी और विपक्ष नहीं रहेगा तो सरकार को समझाएगा कौन इसके लिए विपक्ष की जरूरत है.''
मैं विपक्ष की भूमिका के लिए मैदान में हूं- राज ठाकरे
राज ठाकरे ने कहा, ''मैं विपक्ष की भूमिका के लिए मैदान में हूं. मुझे विपक्ष की भूमिका निभाने दो, मैं रुटीन की चीजें नहीं करता. मजबूत लोकतंत्र के लिए विपक्ष सबसे जरूरी है.'' एमएनएस चीफ ने बताया कि ''मैंने चुनाव के बहिष्कार की बात EVM की वजह से की थी. मैं वैलेट पेपर की मांग कर रहा था.''
राज ठाकरे के तेवर बदल गए हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''क्या मैं माइक फेंक के मारूं तभी राज ठाकरे लगूंगा? मैं विपक्ष में बैठने के लिए वोट मांग रहा हूं. मैं अगर दिमाग से हारा होता तो चुनाव ही नहीं लड़ता.'' उन्होंने कहा, ''मैं बदला नहीं हूं. हर वक्त आक्रामक होने की जरूरत नहीं होती है. किसी और को दिखाने के लिए मैं आंदोलन नहीं करता.''
कांग्रेस-एनसीपी के किसी नेता से गठबंधन की बात नहीं की- एमएनएस चीफ
कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों नहीं हुआ इस सवाल पर राज ठाकरे ने कहा कि ''मैंने कांग्रेस-एनसीपी के किसी नेता से गठबंधन की बात नहीं की. सोनिया गांधी से भी मिला तो उनसे EVM को लेकर बात की. महाराष्ट्र में कांग्रेस का जो विपक्ष में नेता था वहीं बीजेपी में शामिल हो गया. ये एक दिन की बात तो रही नहीं होगी.''
पिछले 10 सालों में जितने आंदोलन किए हैं, इतने किसी पार्टी ने नहीं किए- एमएनएस चीफ
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता ने कहा- ''पिछले 10 सालों में मेरी पार्टी ने जितने आंदोलन किए हैं, मुझे नहीं लगता इतने किसी पार्टी ने किए हैं. मेरी पार्टी ने आंदोलन के परिणाम भी दिए हैं.'' उन्होंने कहा, ''ईडी पीछे लगा देने से मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं किसी दूसरे के लिए आंदोलन नहीं करता. अगर मैं गलत होता तो चुनाव लड़ने नहीं आता.''
चुनाव लड़ने को लेकर राज ठाकरे कहा, ''आज भी लोग मेरी पार्टी की मदद लेने के लिए आगे आते हैं. जो लोगों के मन में इस सरकार के प्रति सोच है वो कौन दिखाएगा. एक पार्टी आज विपक्ष के लिए वोट मांग रही है. ये नया ट्रेंड है.'' अनुच्छेद 370 को लेकर पूछे गए सवाल पर राज ठाकरे ने कहा कि ''370 का फैसला सही, लेकिन इसका महाराष्ट्र से कोई लेना देना नहीं है. किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी और घोटालों के बारे में कोई कुछ नहीं बोलता.''
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. नतीजे 24 अक्टूबर को आयेंगे. राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें-
हरियाणा के पुंडरी में 23 साल से बाजी मार रहे हैं निर्दलीय, राजनीतिक पार्टियों को जीत की तलाश
महाराष्ट्र: राहुल गांधी ने फिर लगाया राफेल घोटाले का आरोप, कहा- बीजेपी नेताओं को हो रहा है अपराधबोध
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज- महाराष्ट्र चुनाव में राहुल की एंट्री का मतलब बीजेपी की जीत