Ramdas Athawale: एनडीए ने सरकार बना लगी है. आज (9 जून) पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ भी लेने जा रहे हैं. इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले (RPI A) के सांसद रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार मौका मिला है और उनके नेतृत्व में इतिहास रचने का काम हो रहा है.
रामदास अठावले ने कहा कि भारत विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. हमारी सीटें जरूर कम आई हैं, लेकिन भारत विकास कि दिशा में आगे बढ़ता जा रहा है. मुझे खुशी है कि मैं निर्दलीय समाज से हूं और अन्य समाज के लोगों को न्याय दिलाने का काम करता रहूंगा. उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है. मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. कैबिनेट मंत्रालय के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि अनेक पार्टी के लोग हैं. मुझे जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा मैं उसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा और अच्छा काम करता रहूंगा.
मंत्री पद न मिलने के बाद भी एनडीए के साथ रहेंगे
कुछ ही दिनों पहले रामदास अठावले ने कहा था कि वह दलित और आदिवासियों का नेतृत्व करते हैं और उन पर कोई अन्याय नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि अगर मुझे कोई मंत्री पद नहीं भी दिया जाता है तो भी हम एनडीए के साथ ही काम करेंगे और पीएम मोदी के साथ रहेंगे. बता दें कि रामदास अठावले पिछली सरकार में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री रहे हैं.
आप में है दम इसलिए साथ है हम- पीएम मोदी से कही ये बात
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैनें पीएम मोदी से कहा कि आप में है दम इसलिए साथ है हम. उन्होंने यह भी कहा था कि हमें विश्वास है कि मोदी हमारे करीब हैं. हमने पूरे देश में लोकसभा चुनाव में काम किया है और एनडीए के घटक दल और भी बढ़ गए हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं होगा.