नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली से ज्यादा पंजाब में अपना समय बिता रहे हैं. केजरीवाल चुनाव से पहले आखिरी हफ्ते के प्रचार में जोरशोर से जुटे हुए हैं. केजरीवाल में लगातार रैलियां कर रहे हैं और पार्टी को जीत दिलाने की कोशिश कर कर रहे हैं.


पंजाब दौरे पर एबीपी न्यूज़ से एक्लुसिव बातचीत में केजरीवाल ने कहा, ''पंजाब में मोदी मुद्दा ही नहीं है. यहां बीजेपी की ज्यादा सीट ही नहीं है. यहां मोदी उल्टे फैक्टर हैं. अमृतसत नॉर्थ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल जोशी कह रहे हैं कि उनका मोदी से कोई लेना देना नहीं है. नोटबंदी मोदी जी की थी. अब तो ऐसा लग रहा है जैसे मोदी की वजह से बीजेपी शर्मिंदा है.''


इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने पंजाबी बोलना और पढ़ना भी सीख लिया है. केजरीवाल ने कहा, ''पंजाबी बहुत मीठी भाषा है. मेरे पंजाबी बोलने के पीछे रणनीति नहीं है. पंजाबी पढ़ना और लिखना इसलिए सीखा क्योंकि अखबार पढ़ सकूं.''


आपको बता दें कि केजरीवाल पंजाब चुनाव के प्रचार के लिए आज से 2 फरवरी तक पंजाब में रहेंगे. अरविंद केजरीवाल आज पटियाला की सभी विधानसभा सीटों पर रोड शो करेंगे.