Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश से एबीपी नील्सन के ओपिनियन पोल में बीजेपी, महागठबंधन और कांग्रेस के कई बड़े चेहरे चुनाव जीतते हुए दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, वरुण गांधी, मुलायम परिवार, जयंत चौधरी चुनाव जीत सकते हैं.
वाराणसी से पीएम मोदी एक बार फिर लोकसभा चुनाव जीतते दिख रहे हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ से लोकसभा चुनाव जीत सकते हैं. सुल्तानपुर शिफ्ट होने वाले केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भी चुनाव जीतती हुई दिख रही हैं. पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे वरुण गांधी को जीत मिल सकती है. सर्वे के मुताबिक हेमा मालिनी भी अपनी मथुरा की सीट बचाने में कामयाब हो जाएंगी.
अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर गांधी परिवार को जीत हिस्से आएगी. रायबरेली में सोनिया गांधी एक बार फिर से चुनाव जीतती दिख रही हैं. वहीं अमेठी में राहुल गांधी का सामना करने पहुंची स्मृति ईरानी को हार मिलेगी.
एबीपी-नील्सन के सर्वे में मुलायम परिवार के लिए अच्छी खबर है. मुलायम परिवार के सभी सदस्य अखिलेश, डिंपल यादव, अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव चुनाव जीतते दिख रहे हैं. आजम खान भी रामगढ़ से जया प्रदा के खिलाफ चुनाव जीत सकते हैं.
विवादों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज उन्नाव सीट से चुनाव जीत सकते हैं. आरएलडी उम्मीदवार जयंत चौधरी भी बागपत से जीतते हुए दिख रहे हैं. अमरोहा से बीएसपी उम्मीदवार दानिश अली भी चुनाव जीत रहे हैं. दानिश अली ने जेडीएस छोड़कर बीएसपी की दामन थामा है. संभल से एसपी उम्मीदवार शफीकुर्रहमान बर्क और बिजनौर से कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी लोकसभा चुनाव जीत सकते हैं.
ABP News-Nielsen UP Survey: चार केंद्रीय मंत्रियों समेत ये दिग्गज नेता चुनाव हार सकते हैं