पंजाब: वोट डालते हुए बीजेपी और कांग्रेस के नेता ने फेसबुक पर कर दी लाइव स्ट्रीमिंग, हुए गिरफ्तार
मामले के संज्ञान में आने के बाद, चुनाव आयोग के पीठासीन अधिकारी जोगिंदर सिंह को ड्यूटी से हटा दिया गया.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल कालिया और मोहाली के कुराली नगर पालिका परिषद में वार्ड संख्या तीन में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भानू प्रताप को रविवार को लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान वोट डालते हुए फेसबुक लाइव करने के बाद गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: ABP Exit Poll: जानिए- बिहार में क्यों हार रहा है महगठबंधन, क्या हैं एनडीए के प्रचंड जीत के कारण?
कालिया ने श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के खरार के बूथ संख्या 150 पर वोट डालते हुए फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया था.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले दोनों लोगों से वोटिंग के वीडियो को फेसबुक से हटाने के लिए कहा, और फिर उनके खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामले दर्ज किए.
मामले के संज्ञान में आने के बाद, चुनाव आयोग के पीठासीन अधिकारी जोगिंदर सिंह को ड्यूटी से हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें:
2019 के Exit Poll के आंकड़े 2014 के नतीजों से कितने दूर और कितने पास हैं, जानिए राज्यवार
Exit polls: BJP को UP में हुए नुकसान की भरपाई कर रहा है बंगाल और ओडिशा, देखें आंकड़े