Mood OF The Nation C Voter Survey: बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन और विपक्षी इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इस बीच दो राज्यों के लिए 2 सर्वे चौंकाने वाले आंकड़े दिखा रहे हैं. एनडीए का हिस्सा बनकर नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन की पिक्चर पलट चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में भी इंडिया पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस में टूट का खतरा है तो वहीं अजित पवार वाली एनसीपी को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी घोषित कर शरद पवार को झटका दिया है. इस बीच ये सर्वे क्या सियासी पिक्चर बयां कर रहे हैं वो लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को भांपने में मदद करेगा. 


सबसे पहले इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे की बात करते हैं. सी वोटर के इस सर्वे में महाराष्ट्र में NDA पर इंडिया गठबंधन भारी पड़ने का अनुमान जताया गया है. महाराष्ट्र की 48 सीटों में से इंडिया ब्लॉक को 26 तो वहीं एनडीए को 22 सीटों का अनुमान जताया गया है. इंडिया गठबंधन को जो 26 सीटें सर्वे में दिखाई गई हैं, उसमें कांग्रेस को 12, जबकि यूबीटी-एनसीपी वाले एमवीए को 14 सीटों का अनुमान है. इस सर्वे में वोट शेयर को लेकर जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक इंडिया गठबंधन को 45 फीसदी, जबकि एनडीए को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है.  


दूसरे सर्वे में बदल गई महाराष्ट्र की पिक्चर
 
महाराष्ट्र को लेकर जो दूसरा सर्वे सामने आया है वो टाइम्स नाउ मैट्रिक्स का है. इस सर्वे में मूड ऑफ द नेशन के सर्वे से अलग तस्वीर नजर आ रही है.  इस सर्वे में एनडीए को 39 सीटें, जबकि एमवीए को 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एनडीए को 60.8 फीसदी वोट, जबकि एमवीए को 30.5 फीसदी वोट शेयर का अनुमान है. अन्य को 8.7 फीसदी वोट शेयर का अनुमान है. 


बिहार की 40 सीटों को लेकर सर्वे में क्या है अनुमान


मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में जो बिहार की पिक्चर बन रही है उसमें एनडीए का पलड़ा भारी है. इस सर्वे के मुताबिक इंडिया ब्लॉक को 40 में से सिर्फ 8 सीटों का अनुमान जताया गया है, जबकि एनडीए को 32 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में इस सर्वे में कोई सीट जाती नजर नहीं आ रही है. वहीं वोट शेयर की बात करें तो इंडिया को 38 फीसदी, जबकि एनडीए को 52 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 10 फीसदी वोट शेयर जाता नजर आ रहा है. 


ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन, राहुल-प्रियंका, अशोक गहलोत रहे मौजूद