Lok Sabha Election 2019: रविवार को छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग की तरफ से सोमवार को ये जानकारी दी गई गई है.


हरियाणा में 1.80 करोड़ मतदाता हैं. सबसे ज्यादा मतदान सिरसा संसदीय सीट पर हुआ है जहां 75.97 फीसदी लोगों ने वोट डाला. इसके बाद कुरूक्षेत्र में 74.36 प्रतिशत, हिसार में 72.16 फीसदी, फरीदाबाद में 64.34 प्रतिशत और करनाल में 68.54 फीसदी वोट पड़े.


हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदरजीत ने बताया, ''हम अब भी आंकड़ों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया में हैं. सोमवार सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में 70.31 प्रतिशत मतदान हुआ. बहरहाल, सारे आंकड़ें इकट्ठा करने के बाद इसमें मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है.''


साल 2014 के चुनाव में राज्य में 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ था. हरियाणा में, दो केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री समेत 223 उम्मीदवार मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद से किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत और कुमारी शैलजा अंबाला से चुनावी मैदान में उतारा गया था.