मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 9 दिन के सस्पेंस के बाद पांचों राज्यों में कहां कौन मुख्यमंत्री बनने वाला है, यह भी साफ हो गया है. तेलंगाना में कांग्रेस के अनुमुल रेवंत रेड्डी और मिजोरम में जोरम पीपल्स मूवमेंट के लालदुहोमा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह है. 


एमपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का आदिवासी चेहरा विष्णु साय सीएम बनने जा रहे हैं. राजस्थान में 14 या 15 दिसंबर को बीजेपी के ही भजन लाल शर्मा नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. पांचों नए मुख्यमंत्री राजनीति के बड़े खिलाड़ी हैं और लंबे समय से विधायकी और सांसदी का चुनाव लड़ते आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि इनकी क्वालिफिकेशन क्या है और इनमें सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा सीएम कौन है-


अनुमुल रेवंत रेड्डी
अनुमुल रेवंत रेड्डी ने 7 दिसंबर को तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. उन्होंने कोडंगल और कामरेड्डी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें कोडंगल से जीत मिली और कामरेड्डी से वह हार गए. नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति और पढ़ाई को लेकर रेवंत रेड्डी ने चुनाव आयोग में एफिडेविट जमा किया था. इसके मुताबकि, रेवंत रेड्डी की हाइएस्ट क्वालिफिकेशन बैचलर डिग्री है. उन्होंने हैदराबाद में ओसमानिया यूनिवर्सिटी के एवी कॉलेज से आर्ट्स में बैचलर किया है.


लालदुहोमा
पूर्व आईपीएस अधिकारी और लोकसभा सांसद लालदुहोमा मिजोरम के नए मुख्यमंत्री हैं. उनकी पार्टी जोरम पीपल्स मूवमेंट ने 27 सीटों पर जीत हासिल करके मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को सत्ता से बाहर कर दिया है. उन्होंने चुनाव आयोग को अपने एफिडेविट में बताया कि उन्होंने नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (NEHU) से साल 1976 में आर्ट्स में बैचलर किया था.


मोहन यादव
मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. साल 2013 से वह लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं. 2013 में वह पहली बार यहां से विधायक बने, उसके बाद 2018 और 2023 में भी चुनाव जीता.  मोहन यादव ने बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए और विक्रम विश्वविद्यालय से साल 2010 में पीएचडी की थी. पांचों में मोहन यादव सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री होंगे.


विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे विष्णु साय ने सिर्फ 11वीं तक की पढ़ाई की है. पांचों मुख्यमंत्रियों में उनकी क्वालिफिकेशन सबसे कम है. उन्होंन साल 1981 में कुनकुरी माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश (छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले) के लोयोला सेकेंडरी स्कूल से 11वीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने राज्य की कुनकुरी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी.


भजन लाल शर्मा
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के लिए भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी है. उन्होंने सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. भजन लाल शर्मा ने पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है. उन्होंने 1993 में राजस्थान यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया था. इससे पहले 1989 में भजन लाल शर्मा ने बीए किया और 1986 में 12वीं एवं 1984 में दसवीं की थी.


यह भी पढ़ें:-
Dhiraj Sahu: 354 करोड़ के बाद भी क्या अब भी धीरज साहू के घर छुपी हुई है दौलत? इस तकनीक से जमीन-दीवार खोदेगी इनकम टैक्स की टीम