Jammu Kashmir Elections: हर गुजरते दिन के साथ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं. वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इन सब के बीच एक सर्वे सामने आया है, जिसमें राज्य के मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री पद के लिए पसंद को लेकर जनता की राय जानी गई. 


जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर MOTN (Mood of the Nation) ने एक सर्वे जारी किया है. इस सर्वे के मुताबिक जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री की पहली पसंद में पीएम नरेंद्र मोदी 40 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर हैं तो वहीं राहुल गांधी 38 प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर हैं. सर्वे के मुताबिक, राहुल गांधी, दो प्रतिशत से पीएम मोदी से पीछे हैं. इसका मतलब है कि इस बार चुनाव में यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. 


क्या है सबसे बड़ा मुद्दा?


MOTN सर्वे में जम्मू कश्मीर के बड़े मुद्दों का भी जिक्र है. जम्मू कश्मीर में प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भ्रष्टाचार- 4%, बेरोजगारी- 47%, महंगाई- 17%, विकास- 11%, कानून व्यवस्था- 1% और किसान-1% मुद्दा है और इस बार जनता इन्हीं मुद्दों पर वोट करेगी.


जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होंगे चुनाव


चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. वहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.


पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. यह मतदाता केंद्र कुल 9,169 स्थानों पर बनाए जाएंगे. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9,506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. हर मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं. जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 74 जनरल, नौ एसटी और सात एससी सीटें हैं.


ये भी पढ़ें: 6 घंटे चला JPC का मंथनः अब कोई भी दे सकेगा सुझाव, विपक्षी बोले- अल्पसंख्यक मंत्रालय के नुमाइंदे ऐसे ही चले आए!