MP Assembly ELection 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग के बाद अब हर कोई नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लोगों को इंतजार इस बात का है कि आखिर कौन पार्टी सरकार बनाने जा रही है. लोग इसके लिए लिए कयास भी लगाते दिख रहे हैं. वहीं चौक चौराहों पर भी लोग इस बात को जानने के लिए चर्चा कर रहे हैं कि आखिर इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है. लेकिन इस बीच इंदौर और दिल्ली का एक बेहद रोमांचक किस्सा सुनने में आया है. जिसने बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही लोगों के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है.


कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से खुद बीजेपी की ओर से विधानसभा प्रत्याशी
दरअसल किस्सा ये है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयगर्वीय बीते दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले. मेल मुलाकात कोई नयी बात नहीं है लेकिन इस मुलाकात के मायने बदल गए क्योंकि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से बीजेपी की ओर से विधानसभा प्रत्याशी हैं.


 बंद कमरे में हुई मुलाकात में क्या हुई बात?
प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन इससे पहले दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी और नीति निर्धारक केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बंद कमरे में हुई मुलाकात से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कैलाश विजयवर्गीय हिमाचल प्रदेश से सीधे दिल्ली अमित शाह के पास एमपी चुनाव की रिपोर्ट लेकर पहुंचे और चुनावी समीकरणों का पूरा ब्यौरा सिलसिलेवार उनके सामने रखा. सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी चर्चा चली और बहुमत के आंकड़ों पर मंथन भी हुआ. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का मुकाबला है. चुनाव लड़कर समीकरण बिगड़े हैं ऐसे सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी का भी प्लान क्या होगा. इस पर भी काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है.  मुलाकात का कितना असर किया दिखाई देता है या अंदर की बात है.


ये भी पढ़ें: MP Exit Poll 2023: बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन हाई! एग्जिट पोल के बाद एक्टिव हो गए AAP, सपा, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी, ये है वजह


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply