MP Assembly Poll 2023: अमित शाह ने मध्य प्रदेश में लोगों से कहा- बीजेपी को जिताएं 150 से अधिक सीटें
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब केवल तीन महीने का समय बचा है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की जनता से बीजेपी को 150 से अधिक सीटों पर जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा है.
MP Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (5 सितंबर) को लोगों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'आशीर्वाद' देने का आग्रह किया. जिससे की वह मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में 150 से अधिक सीट जीत सके और राज्य का विकास सुनिश्चित करने के लिए 'डबल इंजन' सरकार बना सके.
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव होने हैं. इससे पहले, प्रदेश के मंडला जिले में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद शाह को एक और यात्रा शुरू करने के लिए श्योपुर पहुंचना था, लेकिन जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें जाना था, वह अचानक बारिश के कारण ग्वालियर से उड़ान नहीं भर सका.
इसके बाद शाह ने केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और अश्विनी वैष्णव सहित श्योपुर में एकत्र हुए लोगों को ग्वालियर हवाई अड्डे से मोबाइल फोन के माध्यम से डिजिटल माध्यम से संबोधित किया.
'150 से अधिक सीट जीतकर जीत का इतिहास बनाएंगे'
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश 'दिन दूनी रात चौगुनी' प्रगति कर रहा है, इसलिए 'आपसे अपेक्षा है कि जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से आपका भरपूर आशीर्वाद और स्नेह भारतीय जनता पार्टी को मिले.' उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के आशीर्वाद से हम मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीट जीतकर जीत का इतिहास बनाएंगे.'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास का नया युग प्रारंभ हुआ है. उन्होंने कहा, 'देश अमृतकाल में निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है और केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार की विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के जरिए मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है.'
'मध्य प्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है'
शाह ने कहा, 'पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में गिना जाता था, लेकिन 2003 के बाद विकास के कई काम हुए. मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है.'
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों को खेती के लिये पर्याप्त बिजली व पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ गरीबों को अनाज और इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई है. केन्द्र व राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण का काम कर रही है, जिससे प्रदेश व देश दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है.'
शाह ने कहा कि वह मौसम खराब होने के कारण भले ही आज श्योपुर नहीं पहुंच सके, लेकिन जल्दी ही वह वहां जाएंगे.इस सभा को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी डिजिटल माध्यम से ही संबोधित किया.