Election Survey: मध्य प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी की बनेगी सरकार... बीजेपी या कांग्रेस? सर्वे में लोगों ने बताया
MP Election Opinion Poll: मध्य प्रदेश में अगले दो महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. हालांकि, उससे पहले इस सवाल पर जनता ने बताया राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है?
MP Assembly Election 2023 Opinion Poll: इस साल के आखिरी में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है उसमें एक राज्य मध्य प्रदेश भी है. दो महीने बाद संभावित इस चुनाव को लेकर सरकार में मौजूद बीजेपी और उसके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. पिछले चुनाव में बनी हंग असेंबली से सीख लेते हुए दोनों पार्टियां इस बार पूर्ण बहुमत जुटाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी है. इस बीच हुए एक सर्वे में लोगों ने बताया आज विधानसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किसके सिर पर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज?
IBC-24 टीवी चैनल की ओर से जारी ओपिनियन पोल में 25 हजार से ज्यादा लोगों से ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम के जरिए यह सर्वे किया गया है. इस हालिया सर्वे के नतीजों की माने तो मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हो सकता है क्योंकि दोनों पार्टियों के बीच केवल 10 सीटों का अंतर रहने का अनुमान है. 2018 चुनाव में राज्य में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल सका था. उस चुनाव में कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटें मिली थी. सर्वे में मुख्यमंत्री को लेकर भी बड़ा खुलासा सामने आया है इसमें लोगों ने बताया वो एमपी में सीएम के रूप में किसे देखना चाहते हैं?
मध्य प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव हों तो किस पार्टी को वोट देंगे?
सर्वे में पूछे गए इस सवाल पर मिले आंकड़ों के अनुसार, अगर आज चुनाव हुए तो वो सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को मिलने का अनुमान है. सर्वे में बीजेपी को 53 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. जबकि कांग्रेस को 44 प्रतिशत और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है. 2018 चुनाव के वोट प्रतिशत के लिहाज से देखे तो इस सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को फायदा होता दिख रहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40.89 फीसदी और कांग्रेस को 41.02 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ था. उस लिहाज से देखे तो इस सर्वे में बीजेपी को 12 फीसदी और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में करीब 2 फीसदी का बढ़ोतरी हो रहा है.
आज विधानसभा चुनाव हो तो किस पार्टी को कितनी सीटें?
सर्वे में आए वोट शेयर के आंकड़ो के मुताबिक इससे सीटों का आकलन किया गया तो बीजेपी को इस बार मध्य प्रदेश में बहुमत मिलता दिख रहा है. सर्वे में राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी को 110 से 120 सीटों पर जीत मिलते दिखाया गया है जबकि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का सीट 101 से 110 के बीच में रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं सर्वे में अन्य को 05 से 10 सीट मिल सकता है.
2018 चुनाव के आंकड़े क्या कहते हैं?
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो उसमें बीजेपी को 56 सीटों का नुकसान के साथ कुल 109 सीटें मिली थी. कांग्रेस को इतने ही सीटों का फायदा मिलने के साथ कुल 114 सीटें हासिल हुई थी वहीं बीएसपी को दो सीटें मिली थी. 2018 में कांग्रेस करीब 15 सालों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और करीब डेढ़ साल सत्ता में रही. हालांकि इसके बाद हुए उलटफेर के चलते बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी जिसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा रोल निभाया था.
एमपी की जनता सीएम के रूप में किसे देखना चाहती है?
सर्वे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर जनता से सवाल किया गया कि एमपी में सीएम के रूप में किसे देखना चाहेंगे? इस पर मिले जवाब के मुताबिक, सबसे ज्यादा 49 फीसदी लोगों का मानना है कि वो राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीएम के रूप में देखना चाहती है. जबकि कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को कमलनाथ के पझ में 44 फीसदी लोगों का जवाब मिला और अन्य को 07 प्रतिशत जनता का साथ मिला है.
ये भी पढ़ें- EXPLAINED: संसद के विशेष सत्र में पेश होगा सीईसी और ईसी की नियुक्ति का विधेयक! सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये फैसला