MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज से कितने अमीर हैं कैलाश विजयवर्गीय, जानें
कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को इंदौर विधानसभा क्रमांक-1 से नामांकन दाखिल कर बताया कि उनके और उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय के पास कुल 14.57 करोड़ की संपत्ति है.
सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के मैदान में होने से इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. 30 अक्टूबर को सभी उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नोमिनेशन फाइल करने के साथ ही सभी उम्मीदवारों की प्रॉपर्टी का ब्यौरा भी सामने आ गया है. इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना में कहीं ज्यादा अमीर हैं.
कैलाश विजयवर्गीय की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, विजयवर्गीय और उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय के पास कुल 14 करोड़ की संपत्ति है, जबकि शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह के पास कुल 8.62 करोड़ की संपत्ति है. कैलाश विजयवर्गीय 10 साल बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 10 सालों में विजयवर्गीय की संपत्ति में 7 गुना का इजाफा हुआ है. साल 2013 में उनकी ओर से दिए गए ब्यौरे के मुताबिक, उनके पास 1.81 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.
शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय के पास कितनी प्रॉपर्टी
शिवराज सिंह चौहान के पास 9.43 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें से 3.01 करोड़ की चल और 6.42 करोड़ की अचल संपत्ति है. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय की अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास पहले 13 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, जबकि कुल 14 करोड़ 57 लाख रुपये की संपत्ति है. इसमें आशा विजयवर्गीय के नाम 10 करोड़ रुपये का एक प्लॉट है, जो 5 साल पहले उन्होंने 1 करोड़ 35 लाख रुपये में खरीदा था. मौजूदा समय में 6000 स्कवायर फीट के रेट के हिसाब से इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अलावा विजयवर्गीय के पास 48 साल पुराना 1500 स्क्वायर फीट का एक और प्लॉट भी है, जो 5000 रुपये में उन्होंने खरीदा था. अब इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपये हो गई है.
शिवराज सिंह चौहान के पास विदिशा और जैत गांव में 51,25,000 रुपये की तीन प्रॉपर्टी हैं, जबकि साधना सिंह की भोपाल की अरेरा कॉलोनी में बने तीन आवासीय खंडों में एक तिहाई हिस्सेदारी है. दोनों के पास कुल 4.89 करोड़ की कृषि भूमि है. शिवराज ने 6.42 करोड़ के मकान और खेत जैसी अचल संपत्ति अपने एफिडेविट में दिखाए हैं.
कैश के मामले में भी कैलाश विजयवर्गीय ज्यादा अमीर
कैश की बात करें तो कैलाश विजयवर्गीय के पास कुल 94 हजार 732 रुपये और आशा विजयवर्गीय के पास 50 हजार 212 रुपये कैश है. बैंक में विजयवर्गीय के पास 22.67 लाख और उनकी पत्नी के पास 10.63 लाख जमा हैं. वहीं, शिवराज सिंह और उनकी पत्नी के पास ज्यादा दौलत है. एफिडेविट में शिवराज ने बताया कि उनके पास 91,79,104 पैसा तीन बैंकों में जमा है, साधना सिंह के चार बैंक अकाउंट में 71,87,544 रुपये जमा हैं. शिवराज के पास 1 लाख 10 हजार और उनकी पत्नी के पास 1 लाख 15 हजार रुपये कैश हैं.
किसके पास कितने गहने
गहनों की बात करें तो शिवराज के पास 96 ग्राम सोना और आभूषण हैं, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये है और साधना सिंह के पास 535 ग्राम सोना और गहने हैं. इनकी कीमत 34 लाख रुपये है. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय के पास 13 लाख और आशा विजयवर्गीय के पास 39.15 लाख रुपये के जेवर हैं.