MP Election Exit Polls Result 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवबंर को विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ और इसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. इससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. यहां पढ़ें राज्य के किस रीजन में किस पार्टी को कितनी बढ़त मिली है. राज्य में कुल 230 सीटें हैं. 
 


abp न्यूज़ सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आंकड़ें इस प्रकार हैं.


रीजन- चंबल
सीट- 34
किस पार्टी को कितनी फीसदी सीटें
कांग्रेस-47%
बीजेपी-37%
अन्य-16%


किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें
रीजन- चंबल
सीट- 34


कांग्रेस-26-30
बीजेपी-4-8
अन्य-0-2


रीजन-बघेलखंड
सीट- 56
किस पार्टी को कितनी फीसदी सीटें
कांग्रेस-44%
बीजेपी-39%
अन्य-17%


किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें
रीजन-बघेलखंड
सीट- 56
कांग्रेस-32-36
बीजेपी- 19-23
अन्य-0-3


रीजन-महाकौशल
सीट- 42
किस पार्टी को कितनी फीसदी सीटें
कांग्रेस-45%
बीजेपी-41%
अन्य-14%
किस पार्टी को कितनी सीटें
रीजन-महाकौशल
सीट- 42
किस पार्टी को कितनी फीसदी सीटें
कांग्रेस-22-26
बीजेपी-16-20
अन्य-0-1


रीजन-भोपाल
सीट- 25
किस पार्टी को कितनी फीसदी सीटें
कांग्रेस-41%
बीजेपी-48%
अन्य-11%
किस पार्टी को कितनी सीटें


रीजन-भोपाल
सीट- 25


कांग्रेस-3-7
बीजेपी-18-22
अन्य-0-1


रीजन-मालवा
सीट- 45
किस पार्टी को कितनी फीसदी सीटें
कांग्रेस-44%
बीजेपी-46%
अन्य-10%
किस पार्टी को कितनी सीटें
रीजन-मालवा
सीट- 45


कांग्रेस-15-19
बीजेपी-26-30
अन्य-0-1


रीजन-निमाड़
सीट- 28


किस पार्टी को कितनी फीसदी सीटें


कांग्रेस-45%
बीजेपी-43%
अन्य-12%


रीजन-निमाड़
सीट- 28


किस पार्टी को कितनी सीटें


कांग्रेस-14-18
बीजेपी-10-14
अन्य-0-1


मध्य प्रदेश
कुल सीट- 230


किस पार्टी को कितनी फीसदी सीटें


कांग्रेस-44%
बीजेपी-42%
अन्य-14%


मध्य प्रदेश
कुल सीट- 230


किस पार्टी को कितनी सीटें


कांग्रेस-118-130
बीजेपी-99-111
अन्य-0-2


बता दें कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने अपने सीएम फेस को साफ नहीं किया है. न ही पार्टी ने ये दावा किया है कि वो जीतने पर फिर से शिवराज सिंह चौहान को ही सीएम बनाएगी. बीजेपी ने इस बार कई बड़े चेहरों को मैदान में उतारकर सीएम पद को लेकर सस्पेंस और बढ़ा दिया है. मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ने कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर को भी चुनावी रण में उतार दिया है. 


कांग्रेस पार्टी की बात करें तो जीतने के बाद यहां कमलनाथ के हाथ में ही राज्य की कमान सौंपी जाएगी. कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जमकर पसीना बहाया है. अब ये देखना होगा कि क्या कांग्रेस 2018 की तरह करिश्मा दिखा सरकार बना पाएगी या फिर बीजेपी का कमल मध्य प्रदेश में खिलेगा. 


मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.