मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर को संपन्न हो चुकी है. नामांकन के साथ उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है, उसकी बहुत चर्चा हो रही है. राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर संपत्ति का ब्यौरा दिया. इसके मुताबिक, उनके और उनकी पत्नी गायत्री मिश्रा के पास 77 तोला सोना है. इसमें से 56 तोला सोना सिर्फ गायत्री मिश्रा के पास है. वहीं, पांच सालों में नरोत्तम मिश्रा की कमाई में कमी हुई. 


साल 2018 में नरोत्तम मिश्रा की तरफ से दिए गए हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनके पास कुल 6.88 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जबकि अब उनके पास 6.84 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. पांच सालों में उनकी संपत्ति में मामूली कमी हुई है. 2013 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि उनके पास 2.96 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस वक्त नरोत्तम मिश्रा के पास 1.40 करोड़ की चल संपत्ति है और 5.43 करोड़ रुपये के खेत, मकान जैसी अचल संपत्ति है. उनके पास डबरा में एक मकान है और गायत्री मिश्रा का भोपाल की अरेरा कॉलोनी में एक घर है.


पांच सालों में घटी नरोत्तम मिश्रा की कमाई
2018 से अब तक नरोत्तम मिश्रा की कमाई में भारी कमी देखी गई है. ताजा ब्यौरे के मुताबिक, 2023-2024 में उन्हें 16.25 लाख रुपये की कमाई हुई, जबकि इससे पहले 2022-23 में उन्हें 27.97 लाख रुपये की कमाई हुई थी. 2021-22 में 11.74 लाख, 2020-21 में 8.08 लाख और 2019-20 में उनकी कुल कमाई 13.8 लाख रुपये थी. 


गायत्री मिश्रा की कमाई की बात करें तो 2023-24 में उनकी कोई कमाई नहीं हुई है. 2022-23 में उन्होंने 3.8 लाख रुपये की कमाई की, जबकि 2021-22 में कोई कमाई नहीं, 2020-21 में 5.8 लाख और 2019-20 में 8.8 लाख रुपये की कमाई हुई थी. इस पर नजर डालें तो पांच सालों में गायत्री मिश्रा की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं. 
 
नरोत्तम मिश्रा का बैंक बैलेंस कितना
एफिडेविट में नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उनके पास कुल 75 हजार रुपये कैश है, जिसमें से 50 हजार उनके पास और 25 हजार गायत्री मिश्रा के पास है. नरोत्तम मिश्रा के पास करीब 89 लाख रुपये बैंक में जमा हैं. इनमें गायत्री मिश्रा और परिवार के सदस्यों का बैंक बैलेंस भी शामिल हैं. नरोत्तम मिश्रा के दो बैंक अकाउंट में कुल 87 लाख जमा हैं, जबकि पत्नी के अकाउंट में 77,000 और परिवार के अन्य सदस्यों के अकाउंट में 45 हजार रुपये जमा हैं. इसके अलावा, नरोत्तम मिश्रा के पास 21 तोला सोना है, जिसकी कीमत 11.4 लाख रुपये है. गायत्री मिश्रा के पास 56 तोला सोना है और इसकी कीमत करीब 39 लाख रुपये है. गृहमंत्री के पास 75 हजार रुपये की एक रिवॉल्वर भी है.


नरोत्तम मिश्रा के पास कोई वाहन नहीं
नरोत्तम मिश्रा के पास अपना कोई वाहन नहीं है और उनकी आय का जरिया किसानी है. वहीं, गायत्री मिश्रा गृहणी हैं.


यह भी पढ़ें:-
MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज से कितने अमीर हैं कैलाश विजयवर्गीय, जानें